हरि राम कोहली

हरि राम कोहली (Hariram Kohli)

(माताः कुन्ती देवी, पिताः स्व. हीरा राम कोहली )

जन्मतिथि : 13 जून, 1953

जन्म स्थान : पुणे

पैतृक गाँव : थापला जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : अविवाहित

शिक्षा : बी.ए.

प्राइमरी शिक्षा- बसोट (जिला अल्मोड़ा)

मिडिल स्कूल- बसोट

हाईस्कूल/इंटर- चंडीगढ़

बी.ए.- इग्नू, नई दिल्ली

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः जब पूर्ण अपंग अवस्था में मैंने मुंह से ब्रश पकड़ कर पेंटिंग करना प्रारम्भ किया।

प्रमुख उपलब्धियां : ‘माउथ पेटिंग्स’ पर कई ईनाम और पुरस्कार मिले। शरीर से अपंग हो जाने के बावजूद तीव्र इच्छा शक्ति से जीवन को नई दिशा दी।

युवाओं के नाम संदेशः नवनिर्मित राज्य के गौरव व विकास के लिए कठिन परिश्रम और लगन से काम करें। असम्भव कुछ भी नहीं है।

विशेषज्ञता : विशिष्ट चित्रकला.

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Leave a Comment