हरीश चन्द्र डालाकोटी

हरीश चन्द्र डालाकोटी (Harish Chandra Dalakoti)

(माताः स्व. सरस्वती देवी, पिता स्व. मथुरादत्त डालाकोटी)

जन्मतिथि : 22 नवम्बर 1945

जन्म स्थान : नई दिल्ली

पैतृक गाँव : डालाकोट जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : बी.एससी. (इंजीनियरिंग), एम.ओ.टी.

इंटरमीडिएट- हरकोर्ट बटलर हा. से. स्कूल, नई दिल्ली

बी.एससी. (इंजीनियरिंग)- बी.आई.टी.एस., राँची

एम.ओ.टी. (मेरीन इंजीनियरिंग)- मिनिस्ट्री ऑफ शिपिंग एण्ड ट्रांसपोर्ट

पी.जी. डिप्लोमा (मार्केटिंग मैनेजमेंट)- बम्बई विश्वविद्यालय

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः जब मैं हिन्दुस्तान मोटर्स, कलकत्ता के लिए चयनित होकर एक वर्षीय प्रशिक्षण हेतु अमेरिका भेजा गया। यह चयन 3000 इंजीनियर स्नातकों के बीच हुआ था।

प्रमुख उपलब्धियां : इंजीनियरिंग अध्ययन के दौरान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब; बास्केटबाल में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व किया मर्चेन्ट नेवी के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्य चीफ इंजीनियर का प्रमाणपत्र हासिल किया; आई.एन.एस. विक्रान्त के लिए स्थानीय जेनसेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई; कैस्ट्रौल (इंडिया) लिमि. द्वारा समुद्री तेल के विपणन में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विदेशों में भेजा गया।

युवाओं के नाम संदेशः अपने क्षेत्र में जाकर काम करने का फ़ैसला लेना चाहिए ताकि राज्य का विकास हो सके और समाज को उपर उठाने में आपकी बेहतरीन भूमिका बन सके। युवा वर्ग हमारे सम्पर्क में रहें, हमारे अनुभवों से मार्गदर्शन का लाभ लें।

विशेषज्ञता : इंजीनियरी कौशल, व्यवसाय, विपणन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment