जी.पी. डिमरी

जी.पी. डिमरी (G.P.Dimri)

(माताः श्रीमती मन्दोदरी डिमरी, पिताः स्व. एम.एन. डिमरी)

जन्मतिथि : 14 अप्रेल 1943

जन्म स्थान : जयकंडी

पैतृक गाँव : जयकंडी जिला : चमोली

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र

शिक्षा : पीएच.डी.

प्राथमिक शिक्षा- प्राइमरी स्कूल लंगासू (चमोली)

हाईस्कूल/इंटर- आर.डी. इंटर कालेज, मसूरी

बी.एससी.- डी.ए.वी. कालेज देहरादून

एम.एससी. (गणित)- डी.ए.वी. कालेज देहरादून

पीएच.डी.- दिल्ली विश्वविद्यालय

जर्मन भाषा में प्रमाणपत्र- जे.एन.यू. नई दिल्ली

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः डी.आर.डी.ओ. में लैब सहायक के पद पर नौकरी शुरू की और पढ़ाई जारी रखी। अनेक प्रोन्नतियों के बाद आज अवर निदेशक के पद पर हूँ।

प्रमुख उपलब्धियां : तीन तरह से डी.आर.डी.ओ. में योगदान किया। वैज्ञानिक के बतौर  एक्सरसाइज फिजियोलॉजी के क्षेत्र में, जैव-सांख्यिकी व जैव-गणित के क्षेत्र में, और तकनीकी प्रबंधक के तौर पर लगभग 90 शोधपत्र प्रकाशित किए; 1977 व 80 में अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित मौलिक शोधपत्रों पर रियर एडमिरल एम.एस. मल्होत्रा अवार्ड प्राप्त किया।

युवाओं के नाम संदेशः पढ़ाई-लिखाई में लगन से कड़ी मेहनत सफलता का एकमात्र रास्ता है। ऐसे युवाओं को मेरी शुभकामनाएं और ईश्वर उनका कल्याण करे।

विशेषज्ञता : विज्ञान, तकनीकी प्रबन्धन

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment