बौणी देवी

बौणी देवी (Bauni Devi) 

(माताः श्रीमती धुसेड़ी देवी, पिताः श्री थेपड़ सिंह)

आयु : 46 वर्ष

जन्म स्थानः किमाणा, जोशीमठ

पैतृक गाँव : किमाणा जिला : चमोली

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र, 4 पुत्रियाँ

शिक्षा : कक्षा 5 पास

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः एक ग्राम सेविका सुश्री ललिता भण्डारी ने मुझे महिला मंगल दल की अध्यक्षा बनने की प्रेरणा दी।

प्रमुख उपलब्धियाँ : पिछले 20 वर्षों से महिला मंगल दल की अध्यक्षा पद पर कार्य किया। सलना मंगलदल में अपना एक कोष तैयार किया और सामूहिक जरूरतों का सामान खरीदा। उर्गम हाईस्कूल के लिए दल ने आन्दोलन किया। स्व. गौरा देवी व श्री चण्डीप्रसाद भट्ट के नेतृत्व में चिपको आन्दोलन में हिस्सा लिया। उत्तराखण्ड सेवानिधि व जाखेश्वर शिक्षण संस्थान के साथ मिलकर पिछले 8 वर्षों से पर्यावरण शिक्षा व बालवाड़ी आन्दोलन में हिस्सा। पैनखण्डा महिला विकास संस्थान तथा जय नन्दा देवी स्वरोजगार शिक्षण संस्थान, भर्की की अध्यक्षा। 1987 इंदिरा गाँधी वृक्ष मित्र से सम्मानित। 2001 में जिला प्रशासन की ओर से चिपको नेत्री सम्मान। भारत सेवा समिति श्रीनगर की ओर से पर्यावरण पुरस्कार।

युवाओं के नाम संदेशः नई पीढ़ी को मेरा सन्देश है कि उत्तराखण्ड की सभी महिलायें साक्षर होकर संगठित हों और अपनी समस्याओं का समाधान करें।

विशेषज्ञता : ग्रामीण विकास, वृक्षारोपण, महिला सशक्तीकरण।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment