टी. सी. पंत

टी. सी. पंत (T.C.Pant)

(पिताः श्री एस.डी. पंत)

जन्मतिथि : 2 नवम्बर 1948

जन्म स्थान : हल्द्वानी

पैतृक स्थान : जिला : नैनीताल

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : प्राथमिक- रा.इ.का. तल्लीताल, नैनीताल

इण्टरमीडिएट- राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज, लखनऊ

बी.एससी., एम.एससी.- (भौतिकी) कनिंग कॉलेज, लखनऊ वि.वि.

एलएल.बी.- जीवाजी, वि.वि., ग्वालियर, म.प्र.

एम.एससी. ;प्रबन्धन विभागद्ध- ग्लाशगो, सकॉटलैण्ड, यू.के.

ज्योतिष आचार्य- भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः मेरे लिए हर दिन एक महत्वपूर्ण मोड़ है।

प्रमुख उपलब्धियाँ : सदा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर लखनऊ विश्वविद्यालय में भौतिकी के प्रवक्ता बने। अन्तर्राष्ट्रीय जर्नल्स में शोध पत्र प्रकाशित हुए। सम्प्रति आयकर आयुक्त।

युवाओं के नाम संदेशः उत्तराखण्ड के युवाओं को अपनी क्षमता में विश्वास होना चाहिए। ईमानदारी, परिश्रम, आत्म विश्वास और निरन्तर कठिन परिश्रम जो कि हमारी पूँजी है को बनाये रखें।

विशेषज्ञता : वित्त प्रशासन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Leave a Comment