जसवंत सिंह बिष्ट

जसवंत सिंह बिष्ट (Jaswant Singh Bisht)

(माताः स्व. उदली देवी पिताः स्व. त्रिलोक सिंह बिष्ट)

जन्म वर्ष : जनवरी 1929 जन्म स्थान : तिमली

पैतृक गाँव : बिचला चैकोट

जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र, 3 पुत्रियाँ

शिक्षा : प्राथमिक शिक्षा- प्राइमरी पाठशाला स्याल्दे

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1944 में ग्वालियर मिल में नौकरी के दौरान मजदूर यूनियन में शामिल होना।

प्रमुख उपलब्धियाँ : गाँव में वन पंचायत सरपंच, 1955

कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख- 1962-76

विधायक रानीखेत विधानसभा – 1980-84 तथा 1989-91

युवाओं के नाम संदेशः ‘जिंदा कौमें पांच साल इंतजार नहीं करतीं’, ;लीक-लीक गाड़ी चले, लीक चले कपूत जैसे लोहिया जी के वचनों को याद कर अपने रोजगार और आजीविका के लिए आन्दोलन करना चाहिए।

विशेषज्ञता : जन आन्दोलन, कृषि, पर्वतीय विकास।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment