शशि भूषण मैठाणी ‘पारस’

शशि भूषण मैठाणी ‘पारस’ (Shashi Bhooshan Maithani ‘Paras’)

(माताः श्रीमती प्रेमा देवी, पिताः श्री योगेश्वर प्रसाद शास्त्री)

जन्मतिथि : 1 मार्च 1975

जन्म स्थान : मैठाणा

पैतृक गाँव : मैठाणा जिला : चमोली

वैवाहिक स्थिति : अविवाहित

शिक्षा : बी.ए.

प्राथमिक शिक्षा- प्राथमिक विद्यालय, मैठाणा

बी.ए.- रा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोपेश्वर

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः कला प्रदर्शन, प्रतिभा दर्शन संस्था का गठन।

प्रमुख उपलब्धियाँ : 31 मई 2001 को उत्तर भारतीय गीत संध्या का आयोजन, जिसमें प्रख्यात पण्डवानी गायिका तीजनबाई, गलज गायक सरयू प्रसाद भारती, गायिका मीटा सुब्बा आदि कलाकारों ने भाग लिया।

युवाओं के नाम संदेशः अपनी सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहरों को संजोए रखने के साथ युवाओं को अपनी प्रतिभा के अनुसार आगे आना होगा।

विशेषज्ञता : संगीत.

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment