राधा कृष्ण वैष्णव

राधा कृष्ण वैष्णव (Radha Krishn Waishnav)

(माताः श्रीमती दीपा वैष्णव, पिताः श्री गोपालदास वैष्णव)

जन्मतिथि : 1 जनवरी 1920

जन्म स्थान : नन्दप्रयाग

पैतृक गाँव : नन्दप्रयाग जिला : चमोली

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 3 पुत्र, 4 पुत्रियाँ

शिक्षा : हिन्दी साहित्य विशारद तथा हाईस्कूल

प्राथमिक शिक्षा- अपर प्राइमरी स्कूल, नन्दप्रयाग

जूनियर- रा. ए.वी. मिडिल स्कूल, कर्णप्रयाग, हाईस्कूल (1938), घनानन्द हाईस्कूल, मसूरी

हिन्दी साहित्य विशारद ;मध्यमाद्ध- गोविन्द संस्कृत महाविद्यालय, शांति सदन, चमोली

हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः अपने 65 वर्ष के राजनैतिक, सार्वजनिक, सामाजिक और पत्रकारिता के क्षेत्र में निःस्वार्थ रूप से सेवारत रहा तथा अभी तक पत्रकारिता से सक्रिय रूप से जुड़ा हूँ।

प्रमुख उपलब्धियाँ : 1939-1994 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़ा रहा। 1943-48 तक जिला बोर्ड गढ़वाल का प्रदेश में सब से कम उम्र का सदस्य। हूँ। सीनियर वाइस चैयरमैन। 1991-92 में उ.प्र. शासन द्वारा स्वतंत्रता संग्राम पत्रकार के रूप में सम्मानित तथा पेंशन स्वीकृत। चमोली गढ़वाल एवं पर्वतीय क्षेत्र में अनेक सरकारी, गैरसरकारी संगठनों में सक्रिय और अनेक साहित्यक और सामाजिक समारोहों में सम्मानित। उत्तरांचल का वरिष्ठ पत्रकार (67 वर्ष की पत्रकारिता) तथा प्रदेश का एकमात्र शासन द्वारा पेंशन प्राप्त सम्मानित पत्रकार।

युवाओं के नाम संदेशः उत्तरांचल के जनजागरण तथा चहुमुखी विकास के लिए यहाँ के अनुभवी नागरिक तथा विशेषकर जागरूक युवा वर्ग निस्वार्थ सेवा भावना से आगे आएँ।

विशेषज्ञता : पत्रकार, साहित्य, संग्रामी।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment