भास्करानन्द लोहनी

भास्करानन्द लोहनी (Bhaskaranand Lohni)

(माताः श्रीमती देवकी देवी, पिताः स्व. दुर्गादत्त लोहनी)

जन्मतिथि : 8 सितम्बर 1932

जन्म स्थान : भनार

पैतृक गाँव : भनार जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 3 पुत्रियाँ

शिक्षा : शास्त्री, आचार्य (काशी)

प्रमुख उपलब्धियाँ : ज्योतिर्विज्ञान के लिए समर्पित तथा ज्योतिष व संस्कृति से सम्बंधित 32 पुस्तकों का प्रणयन। अनेक पुरस्कारों व सम्मानों से विभूषित। राष्ट्रीय स्तर की पत्र-पत्रिकाओं में हजारों लेख प्रकाशित। ज्योतिष सम्बंधी अनेक पत्रिकाओं यथा अग्रहायण, ‘आनन्द भाष्कर पंचांग’ तथा सूचना पंचांग का सम्पादन। अखिल भारतीय ज्योतिर्विज्ञान तथा सांस्कृतिक शोध परिषद की स्थापना तथा चार वर्षीय प्रशिक्षण एवं शिक्षा कार्यक्रम का संचालन।

युवाओं के नाम संदेशः आलस्य त्याग कर कर्म करो, व्यसनों से बचो। ‘कर्मन्येवाधिकारस्ते माफलेषु कदाचन’।

विशेषज्ञता : ज्योतिष विज्ञान।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Leave a Comment