अर्जुन सिंह

अर्जुन सिंह (Arjun Singh)

(पिताः श्री कुंवर सिंह)

जन्मतिथि : 15 अप्रेल 1959 जन्म स्थान : खाती (चकराता)

पैतृक गाँव : खाती जिला : देहरादून

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : स्नातक

प्राथमिक शिक्षा- प्राइमरी पाठशाला, खाती

जूनियर हाइस्कूल- नगथाट

हाईस्कूल, इण्टर- रा.इ.का., शहिया

स्नातक- डी.ए.वी. कालेज, देहरादून

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः पुलिस सेवा और बैंक सेवा में चयन होने के बावजूद मैंने अपने पिताजी की सलाह को मानते हुए प्रशासनिक सेवा में जाने का निश्चय किया। दूसरी बार उत्तरांचल विभाग के गठन के समय जब निहायत फालतू किस्म के व्यक्ति को इसका जिम्मा सौंपा जा रहा था, यह सोच कर कि इससे कुछ नतीजा निकलने वाला नहीं है, मैंने इस विभाग में जाने का निश्चय किया। यद्यपि मै उस वक्त बहुत अच्छी जगह पर था। अपने परिवारजनों को छोड़ कर तथा अपने शुभचिंतकों और परिजनों की नाराजगी के बावजूद मैंने देहरादून/नैनीताल के मिनि सेक्रेट्रिएट को अपनी सेवाएं देना तय किया।

प्रमुख उपलब्धियाँ : समय बताएगा कि मैं अपने इरादों को कितना कामयाब बना पाया।

युवाओं के नाम संदेशः इस कठिन समय में सहयोग करें और उद्यमपूर्ण उत्साह का संचार करें। इस राज्य के युवाओं को समझना चाहिए कि कठिन अवस्था, कुंठा और असफलताएं अवश्यंभावी ही नहीं बल्कि मददगार भी साबित होती हैं। ऐसे अनुभव धैर्य, निरंतरता और असफलताओं को स्वीकार करने की सामथ्र्य पैदा करते हैं। असफल होने और तकलीफ झेलने में कोई भयावहता नहीं है। अंततः जो बात नुकसान पहुंचाती है वह यह कि तकलीफ के डर से प्रयास छोड़ देना।

विशेषज्ञता : प्रशासन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment