प्रेम सिंह जीना

प्रेम सिंह जीना

( पिताः श्री के.एस. जीना )

जन्मतिथि : 26 जून 1956

जन्म स्थान : दोगांव

पैतृक गाँव : दोगांव जिला : नैनीताल

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र

शिक्षा : एम.ए., पीएच.डी.

प्राथमिक शिक्षा- प्रा.पा., चोपड़ा

हाईस्कूल- चेतराम साह ठुलघरिया इं.का., नैनीताल

इण्टर- रा.इ.का., नैनीताल

स्नातक, स्नातकोत्तर- डी.एस.बी. कॉलेज, नैनीताल

पीएच.डी.- कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1981 में सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑव बुद्धिस्ट स्टडीज, लेह में प्रवक्ता के रूप में चयन।

प्रमुख उपलब्धियां : 50 राष्ट्रीय और 25 अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भागीदारी; 1996-97 में भारतीय इतिहास अनुसंधन परिषद फ़ैलोशिप। अनेकों किताबें तथा लेख प्रकाशित।

युवाओं के नाम संदेशः आपसी मतभेद भुला कर उत्तराखण्ड के विकास में जुट जाएँ। उत्तराखण्ड में सरकार को संविधान की धारा 370 के प्राविधन लागू करने के लिए बाध्य करने का प्रयास करें।

विशेषज्ञता : लद्दाख के विविध पक्ष, अध्यापन.

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

Leave a Comment