एस. पी. चमोली

एस. पी. चमोली (S.P.Chamoli)

(माताः श्रीमती सावित्री चमोली, पिताः स्व. एस. आर. चमोली)

जन्मतिथि : 1 मार्च 1942

जन्म स्थान : उपराड़ी (बड़कोट)

पैतृक गाँव : उपराड़ी जिला : उत्तरकाशी

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 2 पुत्रियाँ

शिक्षा : प्राथमिक शिक्षा- बड़कोट (उत्तरकाशी)

जू. हाईस्कूल- राजगढ़ी हाईस्कूल, उत्तरकाशी

इंटरमीडिएट- प्रताप इंटर कालेज, टिहरी

बी.ए. व एम.ए. (अर्थशास्त्र)- डी.ए.वी. कालेज, देहरादून

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1963 में आई.एम.ए. देहरादून में चयन व सेना में प्रवेश तथा 1994 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर उत्तराखण्ड आंदोलन में कूदना।

प्रमुख उपलब्धियां : सेना में कमीशन और डीआईजी पुलिस पद से सेवानिवृत्त। पर्वतारोहण व साहसिक खेलों में ख्याति प्राप्त की। अभी तक 10 पर्वतारोहण, 1 स्कीइंग व 2 राफ्रिटंग अभियानों में हिस्सेदारी की है। सदस्य, इंडियन माउंटेनियरिंग फाउण्डेशन की गवर्निंग काउंसिल; चेयरमैन, स्पोर्टस क्लाइम्बिंग कम्पटीशन्स; सदस्य, उत्तरांचल पर्यटन सलाहकार समिति; राष्ट्रपति पुलिस पदक व रक्षा पदक से सम्मानित; ‘द ग्रेट हिमालयन ट्रैवर्स’ व ‘राफ्टिंग डाउन द मिस्टिक ब्रह्मपुत्र’ पुस्तकों का लेखन। हिमालय के पूर्व से पश्चिम तक 5000 किमी. से अधिक पदअभियानों का कीर्तिमान।ब्रह्मपुत्र नदी पर प्रथम बार राफ्टिंग करके अभी तक का कीर्तिमान अटूट है।

युवाओं के नाम संदेशः महान संघर्ष, भारी बलिदान और कठोर प्रयासों से हमें उत्तरांचल राज्य प्राप्त हुआ है। अब समय आ गया है कि लगन, समर्पण, प्रतिभा, ईमानदारी, दृढ़ प्रयासों और विश्वदृष्टि के साथ अपनी तासीर को साबित कर दिखाएं और दुनिया के सामने हिमालय की दृढ़ता के साथ खड़े हों।

विशेषज्ञता : साहसिक पर्यटन, पर्वतारोहण, पुलिस प्रशासन।

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

Leave a Comment