एहसान बख़्श (Ahsan Bakhsh)

एहसान बख़्श (Ahsan Bakhsh)

(माताः श्रीमती कनीज़ इमाम, पिताः श्री इमाम बख़्श)

जन्मतिथि : 12 मार्च 1970

जन्म स्थान : पिथौरागढ़

पैतृक गाँव : पिथौरागढ़ जिला : पिथौरागढ़

वैवाहिक स्थिति : विवाहित

शिक्षा : पीएच.डी., अभिनय में डिप्लोमा

प्राथमिक शिक्षा- लूसी डब्ल्यू. विद्यालय भाटकोट (पिथौरागढ़)

माध्यमिक शिक्षा- मिशन इंटर कालेज, पिथौरागढ़

बी.ए., एम.ए.- रा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिथौरागढ़

पीएच.डी. (इतिहास)- कुमाऊँ विश्वविद्यालय

डिप्लोमा- राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में प्रवेश पाना

प्रमुख उपलब्धियाँ : कुमाऊं विश्वविद्यालय में बी.एड. परीक्षा में स्वर्णपदक; ग्रामीण क्षेत्र में तीन वर्ष तक अध्यापन कार्य; भारत सरकार के संस्कृति विभाग से जूनियर फैलोशिप; ‘पिथौरागढ़-कैलास मानसरोवर यात्रा पथ’ पुस्तक का लेखन; ‘न्यौली’ सांस्कृतिक समाचार पत्र का संपादन; अग्रणी हिन्दी पत्र-पत्रिकाओं में लेखन; राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय रंगमंडल के साथ देश के प्रमुख नाट्य समारोहों में भागीदारी, देश-विदेश के नाट्य निर्देशकों के साथ कार्य।

युवाओं के नाम संदेशः पहाड़ असीम प्रतिभाओं का क्षेत्र है। लगन, निष्ठा व आत्मविश्वास से लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। लक्ष्य का पीछा करें।

विशेषज्ञता : रंगमंच, फिल्म।

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment