जादूगर अमर सरकार (अफजालुर्रहमान)

जादूगर अमर सरकार (अफजालुर्रहमान) (Magician Amar Sarkar)

(माताःश्रीमती, मेहरूनिसा, पिताः श्री अनिसुर्रहमान)

जन्मतिथि : 22 दिसम्बर 1958

जन्म स्थान : अल्मोड़ा

पैतृक गाँव : अल्मोड़ा जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : इण्टर

प्राइमरी शिक्षा गोपालधारा स्कूल अल्मोड़ा में प्राप्त की।

छठी से 12वीं तक रामजे इण्टर कालेज अल्मोड़ा में।

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः जब 16 नवम्बर 1980 को कलकत्ता में सर्वश्रेष्ठ मैजिक पुरस्कार वंडरमैन आफ इंडिया तथा अमर सरकार का नाम मिला।

प्रमुख उपलब्धियाँ : विद्यार्थी जीवन में ही एक शिक्षक श्री सेमुअल सिंह माधोजी के नेतृत्व में स्कूल के नाटकों में भाग लेना शुरू किया। इस शुरूआते ने एशिया के महान जादूगर अमर सरकार को जन्म दिया। पिछले 25 वर्षों से पूरे भारत व पड़ोसी देशों में अपनी कला का प्रदर्शन जारी है। जादूगर शंकर सम्राट तथा जादूगर कमाल पाशा के अतिरिक्त 24 छोटे-बड़े जादूगरों को जादूगरी का अक्षर-ज्ञान कराया।

युवाओं के नाम संदेशः हर युवा अपनी शिक्षा पूरी लगन से करे। जिस क्षेत्र में भी कार्य करे यह सोचकर कि इसे अपने लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी कर रहा हूं और इस काम से मेरे शहर और मेरे देश का मान-सम्मान जुड़ा हुआ है।

विशेषज्ञता : जादू।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Leave a Comment