आनन्द बल्लभ उप्रेती

आनन्द बल्लभ उप्रेती ( Anand Ballabh Upreti)

(माताः स्व. जीवन्ती देवी, पिताः श्री राध बल्लभ उप्रेती)

जन्मतिथि : 21 मई 1944

जन्म स्थान : कुंजरपुर (गंगोलीहाट)

पैतृक स्थान : कुंजनपुर जिला : पिथौरागढ़

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : प्राथमिक- प्रा.पा., गंगोलीहाट

हाईस्कूल- श्री महाकाली हाईस्कूल, गंगोलीहाट

इण्टर- आगरा/अल्मोड़ा

बी.ए.- एम.बी. कालेज हल्द्वानी तथा अल्मोड़ा कालेज

एम.ए. (अंग्रेजी)- अल्मोड़ा कालेज

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः शिक्षक से पत्रकारिता की ओर जाना।

प्रमुख उपलब्धियां : पत्रकारिता में ‘सरिता’ (1966) तथा ‘संदेश सागर’ (1967) से शुरुआत। सहयोगी स्व. दुर्गा सिंह  के साथ 1978 से पहले साप्ताहिक ‘पिघलता हिमालय’ निकाला। 1980 में एक साल तक दैनिक के रूप में निकला। पुनः यह साप्ताहिक के रूप में नियमित प्रकाशित होता रहा। ‘नैनीताल समाचार’, ‘दिनमान’ तथा ‘नवभारत टाइम्स’ के संवाददाता। ‘आदमी की बू’ (कहानी संग्रह) तथा ‘नन्दा जात के बहाने’ किताबें प्रकाशित।

युवाओं के नाम संदेशः अच्छा कार्य करें, समाज के लिए भी सोचें। संघर्ष ही आपको आगे ले जायेगा।

विशेषज्ञता : पत्रकारिता, लेखन।

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

One Thought to “आनन्द बल्लभ उप्रेती”

  1. yaman upreti

    ya durga singh rawat nahi durga singh martolia ji tha

Leave a Comment