अनिल प्रकाश जोशी

अनिल प्रकाश जोशी

(माताः स्व. सत्यभामा जोशी, पिताः श्री फतेहराम जोशी)

जन्मतिथि : 6 अप्रैल 1955

जन्म स्थान : कोटद्वार, गढ़वाल

पैतृक गाँव : घोलतीर जिला : चमोली

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र

शिक्षा : एम.एस.सी., डी.फिल.

प्राथमिक शिक्षा- कोटद्वार

हाईस्कूल- पब्लिक इण्टर कॉलेज, कोटद्वार

इण्टरमीडिएट- नेशनल इण्टरमीडिएट कॉलेज, लखनऊ

बी.एस-सी.- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार

एम.एस-सी.- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार

डी. फिल.- गढ़वाल विश्वविद्यालय

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1979 में पर्वतीय समुदायों से यह पता चला कि यहाँ संसाधनों के उपयोग में रिक्तियाँ मौजूद हैं। तभी यह भी लगा कि समुदायों का महत्व उससे ज्यादा है जितना हम समझते थे।

प्रमुख उपलब्धियां : ग्रामीण तकनीक केन्द्रित विकास के कार्यक्रम। पर्वतीय समुदायों के संसाधन केन्द्रित आर्थिक सशक्तीकरण हेतु प्रयास। स्थानीय संसाधन केन्द्रित व्यवसाय, घराट संगठन, फल केन्द्रित संगठनों का निर्माण

युवाओं के नाम संदेशः पर्वतीय क्षेत्र संसाधन सम्पन्न हैं लेकिन आर्थिक रूप से गरीब हैं। स्थानीय संसाधनों के सदुपयोग से ही हमारा भला हो सकता है।

विशेषज्ञता : वनस्पति शास्त्र, जल संसाधन, उन्नत कृषि, ग्रामीण विकास।

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

Leave a Comment