जी.के. बहुगुणा

जी.के. बहुगुणा (G.K.Bahuguna)

(माताः श्रीमती गौरा देवी, पिताः श्री आर.एन. बहुगुणा)

जन्मतिथि : 28 नवम्बर 1934

जन्म स्थान : ओडली

पैतृक गाँव : ओडली ;पाभौद्ध जिला : पौड़ी

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्री

शिक्षा : एम.एस-सी.

प्राथमिक शिक्षा- प्राइमरी स्कूल डूंगरीखाल

हाईस्कूल, इंटर- मैस्मोर इंटर कालेज, पौड़ी

एम.एससी.- डी.ए.वी. कालेज, देहरादून

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः भारत सरकार के वैज्ञानिक विभाग ;भारतीय मौसम विभागद्ध में नियुक्तिऋ 1963 में अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में शामिल।

प्रमुख उपलब्धियाँ : 1980 में मौसम विभाग में वापसी और निदेशक के पद तक पदोन्नति। 1982 में ‘सेटेलाइट मेटेरोलॉजी’ के प्रशिक्षण हेतु अमेरिका भ्रमण। इस क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने वाले एक उत्तराखण्डी। ‘मौसम’ विज्ञान पत्रिका में तीन शोधपत्र प्रकाशित।

युवाओं के नाम संदेशः हमारे युवाओं को नवगठित राज्य के विकास और समृद्धि के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए। हम बहुत पिछड़े लोगों के बतौर जाने जाते हैं। निरन्तर कठिन परिश्रम हमारे युवाओं को समृद्धि की ओर ले जाएगा।

विशेषज्ञता : सेटेलाइट मेटेरोलॉजी, मौसम विज्ञान।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment