मोहन चन्द्र भण्डारी

मोहन चन्द्र भण्डारी (Mohan Chandra Bhandari)

(माताः श्रीमती गंगा भंडारी, पिताः स्व. एम.डी. भण्डारी)

जन्मतिथि : 12 अगस्त, 1946 जन्म स्थान : रानीखेत

पैतृक गाँव : मवड़ा

जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 2 पुत्रियाँ

शिक्षा : एमएस.सी., सैन्य अध्ययन, मद्रास विश्वविद्यालय

स्नातकोत्तर- रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन

स्नातकोत्तर- व्यक्तिगत प्रबंध एवं औद्योगिक संबंध

श्रम कानून में पोस्ट ग्रेज्युएट डिप्लोमा

प्रशिक्षण एवं विकास में पोस्ट ग्रेज्युएट डिप्लोमा

पोस्ट ग्रेज्युएट आर्मी वार कॉलेज, अमेरिका

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1962 के भारत-चीन युद्ध में दो परिजनों की मृत्यु ने मुझे झकझोर दिया। मैंने निश्चय किया कि मैं भी सेना में अपना भविष्य बनाऊँगा।

प्रमुख उपलब्धियाँ : आपरेशन विजय के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘अतिविशिष्ट सेवा मैडल’ से सम्मानित। वार कालेज (अमेरिकी सेना) में अन्तर्राष्ट्रीय फैलोशिप के लिए भारतीय सेना की ओर से नामित किया जाना। जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रक्रिया सफल बनाने के लिए राष्ट्रपति द्वारा ‘अतिविशिष्ट सेवा मैडल (ए.वी.एस.एम.) से सम्मानित।

युवाओं के नाम संदेशः जिस माटी में हम पैदा हुए, उस ऋण को चुकाना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है। उत्तरांचल के युवा यदि नए राज्य के सृजनात्मक कार्यों में ईमानदारी से अपना उत्कृष्ट योगदान करें तो निःसंदेह उत्तरांचल, भारत का स्विटजरलैण्ड बन जायेगा।

विशेषज्ञता : सैन्य प्रशासन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment