भुवन चन्द्र डिमरी

भुवन चन्द्र डिमरी (Bhuwan Chandra Dimri)

(माताः श्रीमती मन्दोदरी डिमरी, पिताः स्व. नीलकंठ डिमरी)

जन्मतिथि : 4 जून 1933

जन्म स्थान : रविग्राम (जोशीमठ)

पैतृक गाँव : रविग्राम जिला : चमोली

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : स्नातक

प्राथमिक शिक्षा- प्राइमरी स्कूल जोशीमठ

जू.हाईस्कूल- वर्नाक्युलर मिडिल स्कूल, जोशीमठ एवं रा.इ.का. लैंसडाउन

मैट्रिक-इंटर- पारकर इंटर कालेज मुरादाबाद

स्नातक- के.जी.के. डिग्री कालेज, मुरादाबाद

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः जब 10 वर्ष की आयु में पिता का देहान्त हो गया। जीवन की बागडोर सम्भाल ली।

प्रमुख उपलब्धियां : एम.ए. (प्रथम वर्ष) में अध्ययन के दौरान सहायक विकास अधिकारी के पद पर चयनित। 1963 में चीनी आक्रमण के समय सेना में अधिकारी हो गया। 1965 के भारत-पाक युद्ध में शामिल हुआ। सेवानिवृत्ति के बाद गांव वापसी और पूर्व सैनिकों के कल्याण व समाज सेवा में संलग्न। अध्यक्ष चमोली जिला पूर्व सैनिक लीग।

युवाओं के नाम संदेशः यह दुनिया प्रतियोगिता से भरी है। गाँव में रहने वाले नौजवानों को पढ़ने-लिखने के लिए समय निकालना चाहिए और मद्यपान की आदत से दूर रहना चाहिए। ईर्ष्या और जातिवाद से हटकर उत्तरांचल के निवासियों को इच्छित नाम एवं अच्छे परिणाम मिलेंगे।

 

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment