महेश चन्द्र जोशी

महेश चन्द्र जोशी ( Mahesh Chandra Joshi)

(माताः श्रीमती कीर्ति देवी, पिताः श्री मुरलीधर जोशी)

जन्मतिथि : 11 जुलाई 1948

जन्म स्थान : धनखोली

पैतृक गाँव : धनखोली (बैसखेत) जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : बी.टेक.

प्राथमिक शिक्षा- प्राइमरी पाठशाला, बैसखेत

बी.टेक.- आई.आई.टी. दिल्ली

पी.जी.डिप्लोमा इन इंटरनेशनल मार्केटिंग- नीदरलैंड्स

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रवेश

प्रमुख उपलब्धियां : 1. एन.टी.सी. समूह की सम्पूर्ण निर्यात गतिविधियों का निर्देशन.2. एक सार्वजनिक क्षेत्र के अत्यन्त लाभकारी खुदरा कार्यक्रम में उत्तर भारतीय क्षेत्र का नेतृत्व। सम्प्रति- महाप्रबन्धक एस.के.डी., पैसिफिक,चीन।

युवाओं के नाम संदेशः 1. हमेशा केन्द्रित रहें 2. अपने आप पर और अपने मूल्यों पर भरोसा रखें 3. जहां भी काम करें, टीम भावना बनाए रखें 4. जितना आपसे अपेक्षित है, हमेशा उतना अवश्य करें।

विशेषज्ञता : विपणन, व्यवसाय।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

Leave a Comment