सी.पी. आर्य

सी.पी. आर्य (C.P.Arya)

(माताः श्रीमती जशोदा, पिताः श्री मनी राम)

जन्मतिथि : 5 अप्रेल 1948

जन्म स्थान : जिला नैनीताल

पैतृक गाँव : ओड़ाबासोट जिला : नैनीताल

वैवाहिक स्थिति : अविवाहित

शिक्षा : बी.एस.सी.

प्राथमिक शिक्षा : प्राइमरी पाठशाला ओड़ाबासोट (नैनीताल)

मिडिल- जूनियर हाईस्कूल बेतालघाट (नैनीताल)

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट- राजकीय इंटर कालेज, नैनीताल

बी.एससी.- डी.एस.बी. कालेज नैनीताल

प्रमुख उपलब्धियां : 1976 में भारतीय कस्टम व एक्साइज सर्विस में सेवा प्रारम्भ की।राजस्व विभाग में आने पर देश के अनेक नगरों में असिस्टेंट/डिप्टी कलक्टर के रूप में कार्य किया। केन्द्रीय राजस्व अभिसूचना, नई दिल्ली में उप/सहायक निदेशक के पद पर कार्य किया।वर्तमान में कमिश्नर उत्पाद कर के पद पर मुम्बई में तैनात।

युवाओं के नाम संदेशः छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों में सहयोग दें।शिक्षण संस्थाओं से जुड़े रहें।

विशेषज्ञता : आबकारी प्रशासन, साहित्य।

 

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment