चक्रधर सेमवाल

चक्रधर सेमवाल (Chakradhar Semwal)

(माताः श्रीमती देवभूमि सेमवाल, पिताः स्व. महेशानन्द सेमवाल)

जन्मतिथि : 5 मई 1949

जन्म स्थान : गढ़वाल

पैतृक गाँव : टेमरिया जिला : रुद्रप्रयाग

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र, 2 पुत्रियाँ

शिक्षा : एम.ए. (अंग्रेजी)- आगरा विश्वविद्यालय

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मार्केटिंग एण्ड सेल्स मैनेजमेंट

डिप्लोमा इन एस्ट्रोलॉजी

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः जब उ.प्र.लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयन हुआ।

प्रमुख उपलब्धियाँ : 1. प्रमुख, विक्रय विभाग एवं विपणन मदर डेयरी, दिल्ली। 2. प्रमुख संस्थाओं के लोजिस्टिक्स प्रमुख। 3. मदर डेयरी तथा गढ़वाल हितकारिणी सभा की समर्पित टीम के साथ उत्तरकाशी भूकंप में 13 दूरस्थ गांवों में राहत का संचालन।

युवाओं के नाम संदेशः श्रम की गरिमा पर विश्वास करें और जीवन पर्यन्त कथनी और करनी में एका बनाए रखें। सर्वोत्तम टिका रहता है, इसके लिए स्वयं को तैयार करें। स्वयं अपनी मदद ही सबसे अच्छी मदद है। अतीत में मत जिओ, मेहनत और आत्म विश्वास से अपना भविष्य निर्माण करो।

विशेषज्ञता : डेयरी प्रबन्धन।

 

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

2 Thoughts to “चक्रधर सेमवाल”

  1. Satender Singh rawat

    I want the current tel. no of Mr. Semwal, as he and my father was good friends in army yrs back.
    If any one know where he is working plz let me know on either my email id given above or on my number.

    Thanks

    Regards
    Satender Singh Rawat
    Tel.no.08800572991

  2. Ved Prakash Yadav

    My experience——- an extra energetic person who commits his commitments

Leave a Comment