ऊँचा नीसा डाडों मा, टेढ़ा मेढ़ा बाटों मा

आज प्रस्तुत है एक बहुत ही पुराना गाना “ऊँचा नीसा डाडों मा, टेढ़ा मेढ़ा बाटों मा” जिसे नरेन्द्र सिंह नेगी ने गाया है। हाँलाकि इस गाने के बाद में कई संस्करण बन चुके है लेकिन यहां हम आप को इसके दो रूपों से परिचित करवा रहे हैं। पहला वाला कैसेट से लिया गया है और दूसरा वाला वी.सी.डी से। दूसरे गाने में सहगायिका के रूप में मीना राणा भी हैं। यह  “चली भै मोटर चली”  एलबम से लिया गया है और इसके वीडियो टी.सीरीज पर उपलब्ध हैं। पहाड़ के रास्तों में एक बस जा रही है, उसी में चल रही सवारियों से संबंधित बातों से भरा हुआ है यह गाना।

भावार्थ : ऊंचे नीचे पहाडों में, टेढ़े-मेढ़े रास्तों में सरर सरर पम-पम करती हुई बस चली जा रही है। अरे भाई मुझे हाथ पकड़कर थोड़ा ऊपर तो खीचों मेरा पांव तो बाहर ही रह गया, अरे मेरी तो चना-गुड़ सब गिर गये….उठाओ ना भाई….। सिपाही जी नमस्कार, जय हिंद! अरे मैं आपको पहचानता हूँ आप चिते गांव के रहने वाले हैं ना, अरे मैं आपको भूला नहीं हैं। अरे ओ बीड़ी पीने वाले, ये बीड़ी पीना बन्द करता है या फोडूं तेरा सिर, चल बुझा इसे नहीं तो सारे खाये-पीये की उलटी हो जायेगी। अरे अरे…यह कौन है जो मेरे सर में चढ़ा जा रहा है, अरे कोई गाड़ी रोको रे, अरे मेरी जेब में किसने हाथ डाला रे, मेरे सर में जूता की ठकर ठक कैसे पड़ रही है। अरे ड्राइवर भाई, थोड़ा धीरे धीरे चला रे , कहां हवा में उड़ा जा रहा है, अरे भाई झटके लग रहे हैं, कोई दुर्घटना हो जायेगी, तब समझ आयेगा क्या… धीरे चला रे। अरे छोड़ो यार, यह दरवाजा खोलो, मुझे नीचे उतारो, ऐसे खड़े खड़े जाने से अच्छा है कि पैदल ही चलो, ना दुर्घटना का डर ना चोरी का, अपने तो पांव ही काफी हैं।

गीत के बोल देवनागिरी में

ड्राइवर का हाथ सधा हुआ है. वह मोड़ों पर बड़ी आसानी से बस को मोड़ देता है. सैलानी लड़की खिड़की से बाहर नीचे गहरी घाटी देखती तो एक अनजाने भय से सिहर जाती है.लेकिन ड्राइवर के चेहरे पर कोई भाव नहीं. बस का कंडक्टर बीड़ी फूंक रहा है और साथ ही किसी डेली पसैंजर से बात भी कर रहा है. “पदम ज्यू आज बोरे में क्या भर लाये हो?”… “कुछ नहीं चेला… बस लाई के पत्ते और नीम्बू है यार.”…..बीड़ी खतम कर वह शहर के कंडक्टरों की तरह दरवाजे से नहीं लटकता बल्कि अपनी सीट में बैठ कर अपने रैक्सीन के थैले में रखे पैसों का हिसाब करने लगा है…. आगे पढ़ें

ऊँचा नीसा डाडों मा, टेढ़ा मेढ़ा बाटों मा,ऊँचा नीसा डांडो मा, टेढ़ा मेढ़ा बाटों मा
ऊँचा नीसा डाडों मा, टेढ़ा मेढ़ा बाटों मा, सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां…(कोरस)
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली,
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली (कोरस)

हे कलेंडर भैजी, कलेंडर भैजी
कलेंडर भैजी, कलेंडर भैजी (कोरस)
एक खुटू भुयें रैगे, ज़रा हाथ खैंची
चा-रा-रा-रा च्यां च्यां (कोरस)
चा-रा-रा-रा च्यां च्यां , खातेनी गुड़ चना भेली
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली (कोरस)

जै हिंद सिपै दादा, समन्या सिपै दादा
जै हिंद सिपै दादा, समन्या सिपै दादा (कोरस)
चिते ग्युं मे बगसा तेरा, गरु किले च ज्यादा
ज़रा ज़रा हाँ हाँ (कोरस)
ज़रा ज़रा हाँ हाँ, दीदा रे मैं ते ना भूली
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली (कोरस)

ए बीड़ी पिंडेंरा, बीड़ी पिंडेंरा
बीड़ी पिंडेंरा, बीड़ी पिंडेंरा (कोरस)
कन मुंडार ओ कर्यू तेरु, जरा फुंड त सिरा
भा-ला-ला-ला प्वां-प्वां (कोरस)
भा-ला-ला-ला प्वां-प्वां , उलटे झंगोरू झोली
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली (कोरस)

कु छे रे निर्भे मौ का, हे बिटों गाड़ी रोका
कु छे रे निर्भे मौ का, हे बिटों गाड़ी रोका (कोरस)
मेरा कीसा उंड कोच्याली कैन, खुटू स्युं जुतों का
ठाका ठाकी ठ्यां ठ्य़ां (कोरस)
ठाका ठाकी ठ्यां ठ्य़ां, फूट गैनी मुंड कापली
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली (कोरस)

ए डलेबर भाजी, डलेबर भाजी
डलेबर भाजी, डलेबर भाजी (कोरस)
क्या भतौं बन्यू छै रे दीदा, माठु-माठु चला दी
फा-रा-रा-रा फ्वां-फ्वां (कोरस)
फा-रा-रा-रा फ्वां-फ्वां, कु जणी भै तब जाख पहुंचैली
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली (कोरस)

ए चूचों खिड़की खोला, खोला रे खिड़की खोला
ए चूचों खिड़की खोला, खोला रे खिड़की खोला (कोरस)
भगोसे ग्यूं खड़ा खाडी, चला हिटीकी जौंला
ना भय च भैरे चोरो (कोरस)
ना भय च भैरे चोरो , एई मोटर से खुटी भली
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली (कोरस)

ऊँचा नीसा डांडो मा, टेढ़ा मेढ़ा बाटों मा
ऊँचा नीसा डाडों मा, टेढ़ा मेढ़ा बाटों मा, सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां…(कोरस)
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली,
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली (कोरस)
चली भै मोटर चली, चली भै मोटर चली, चली भै मोटर चली (कोरस)

गीत : [audio:uncha-nisha-danyu-ma-narendra-singh-negi-by-merapahad-dot-com.mp3]

अपना उत्तराखंड में उत्तराखंड से संबंधित गीत केवल उत्तराखंड के संगीत को बढ़ावा देने के लिये हैं। यदि आपको यह पसंद आयें तो निवेदन है कि बाजार से इन्हे सीडी या कैसेट के रूप में खरीद कर उत्तराखंडी संगीत को बढ़ावा दें। हम यथा-संभव सीडी या कैसेट की जानकारी देने का प्रयास करते हैं। यदि आपको इससे संबंधित जानकारी हो तो क़ृपया टिप्पणी में बतायें।

नये गीत के बोल देवनागिरी में

(गाड़ियों का शोर)

पुरुष :

ऊँचा नीसा डाडों मा, टेढ़ा मेढ़ा बाटों मा,ऊँचा नीसा डांडो मा, टेढ़ा मेढ़ा बाटों मा
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां…(कोरस)
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली,
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, चली भै मोटर चली (कोरस)

उत्तराखण्ड के लोक संगीत का इतिहास बहुत समृद्ध रहा है। पर्वतीय लोक संस्कृति में लोक गायन एक महत्वपूर्ण अंग है, लोक गायन प्रकृति और समाज की प्रवृत्तियों को दर्शाता है। उत्तराखण्ड में विशेष रुप से दो प्रकार का लोक गायन प्रचलित है, पहला भड़ गायन और दूसरा ऋतु गायन। भड़ गायन का संबंध आस्था और विश्वास से जुड़ा है, इसमें स्थानीय देवी-देवताओं और वीर पुरुषों के महातम्य को गाया जाता है तथा यह वीर रस में गाया जाने वाला गायन है। आगे पढ़ें

कलेंडर भैजी, ओ कलेंडर भैजी
कलेंडर भैजी, कलेंडर भैजी (कोरस)
कलेंडर भैजी, ए कलेंडर भैजी, एक खुटू भुयें रैगे, ज़रा हाथ खैंची
छा-रा-रा-रा छ्यां छ्यां (कोरस)
छा-रा-रा-रा छ्यां छ्यां, खातेनी गुड़ चणा भेली
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, चली भै मोटर चली (कोरस)

भुला कलैंडरा ए चूचा कंडक्टरा,
भुला कलैंडरा ए चूचा कंडक्टरा,
ए भुला कलैंडरा ए चूचा कंडक्टरा, खुट धनूं भी जगा नी छ अब किरपा कर
द्वै थे डूबा ख्यां ख्यां,
द्वै थे डूबा ख्यां ख्यां, खुरचे गैनी सवारी
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, चली भै मोटर चली (कोरस)

हे बिटों गाड़ी रोका, कु छे रे निर्भे मौ का
हे बिटों गाड़ी रोका, कु छे रे निर्भे मौ का (कोरस)
हे बिटों गाड़ी रोका, कु छे रे निर्भे मौ का, मेरा कीसा उंड कोच्याली कैन, खुटू स्युं जुतों का
ठाका ठाकी ठ्यां ठ्य़ां (कोरस)
ठाका ठाकी ठ्यां ठ्य़ां, फूट गैनी मुंड कापली
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, चली भै मोटर चली (कोरस)

महिला :

बीड़ी पिंडेंरा, ए बीड़ी पिंडेंरा
बीड़ी पिंडेंरा, बीड़ी पिंडेंरा (कोरस)
बीड़ी पिंडेंरा, ए बीड़ी पिंडेंरा, कन मुंडार कर्यू तेरु, जरा फुंड त सिरा
धा-ड़ा-ड़ा-ड़ा भ्वां-भ्वां (कोरस)
धा-ड़ा-ड़ा-ड़ा भ्वां-भ्वां , उलटे झंगोरू झोली
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, चली भै मोटर चली (कोरस)

पुरुष :

जै हिंद सिपै दादा, समन्या सिपै दादा
जै हिंद सिपै दादा, समन्या सिपै दादा (कोरस)
चिते ग्युं मे बगसा तेरा, गरु किले च ज्यादा
ज़रा ज़रा हाँ हाँ (कोरस)
ज़रा ज़रा हाँ हाँ, दीदा रे मैं ते ना भूली
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, चली भै मोटर चली (कोरस)

महिला :

हे भुलो छुयाणा ,मैरे भे छुयाणा
हे भुलो छुयाणा ,मैरे भे छुयाणा (कोरस)
हे भुलो छुयाणा ,मैरे भे छुयाणा, तंदूड़ेकि कोरी खैएनी जरा खा ख्याला
छा-रा-रा-रा छ्यां छ्यां (कोरस)
छा-रा-रा-रा छ्यां छ्यां , छुयों की मर्ती छ्योंली
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, चली भै मोटर चली (कोरस)

पुरुष :

ए डलेबर भैजी, डलेबर भाजी
डलेबर भैजी, डलेबर भाजी (कोरस)
क्या भतौं बन्यू छै रे दीदा, माठु-माठु चला दी
फा-रा-रा-रा फ्वां-फ्वां (कोरस)
फा-रा-रा-रा फ्वां-फ्वां, कु जणी भै तब जाख पहुंचैली
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली (कोरस)

ऊँचा नीसा डाडों मा, टेढ़ा मेढ़ा बाटों मा,ऊँचा नीसा डांडो मा, टेढ़ा मेढ़ा बाटों मा
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां…(कोरस)
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली,
सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, सा-रा-रा-रा प्वां-प्वां, चली भै मोटर चली, चली भै मोटर चली (कोरस)
चली भै मोटर चली, चली भै मोटर चली, चली भै मोटर चली (कोरस)

गीत : [audio:uncha-nisha-danyu-ma-narendra-singh-negi-meena-rana.mp3]

अपना उत्तराखंड में उत्तराखंड से संबंधित गीत केवल उत्तराखंड के संगीत को बढ़ावा देने के लिये हैं। यदि आपको यह पसंद आयें तो निवेदन है कि बाजार से इन्हे सीडी या कैसेट के रूप में खरीद कर उत्तराखंडी संगीत को बढ़ावा दें। हम यथा-संभव सीडी या कैसेट की जानकारी देने का प्रयास करते हैं। यदि आपको इससे संबंधित जानकारी हो तो क़ृपया टिप्पणी में बतायें।

Lyrics of the song “Uncha Nisha Dandyu ma..Chali Bhey Motor Chali”

ooncha nisa dadon ma, tedha medha baton ma,ooncha nisa dando ma, tedha medha baton ma
ooncha nisa dadon ma, tedha medha baton ma, sa-ra-ra-ra pvan-pvan…(Chorus)
sa-ra-ra-ra pvan-pvan, chali bhai motar chali,
sa-ra-ra-ra pvan-pvan, chali bhai motar chali, sa-ra-ra-ra pvan-pvan, chali bhai motar chali (Chorus)

he kalendar bhaiji, kalendar bhaiji
kalendar bhaiji, kalendar bhaiji (Chorus)
ek khutoo bhuyen raige, zara hath khainchi
cha-ra-ra-ra chyan chyan (Chorus)
cha-ra-ra-ra chyan chyan , khateni gud chana bheli
sa-ra-ra-ra pvan-pvan, chali bhai motar chali, sa-ra-ra-ra pvan-pvan, chali bhai motar chali (Chorus)

jai hind sipai dada, samanya sipai dada
jai hind sipai dada, samanya sipai dada (Chorus)
chite gyun me bagasa tera, garu kile ch jyada
zara zara han han (Chorus)
zara zara han han, dida re main te na bhooli
sa-ra-ra-ra pvan-pvan, chali bhai motar chali, sa-ra-ra-ra pvan-pvan, chali bhai motar chali (Chorus)

e bidi pindenra, bidi pindenra
bidi pindenra, bidi pindenra (Chorus)
kan mundar o karyoo teru, jara fund t sira
bha-la-la-la pvan-pvan (Chorus)
bha-la-la-la pvan-pvan , ulate jhangoroo jholi
sa-ra-ra-ra pvan-pvan, chali bhai motar chali, sa-ra-ra-ra pvan-pvan, chali bhai motar chali (Chorus)

ku chhe re nirbhe mau ka, he biton gadi roka
ku chhe re nirbhe mau ka, he biton gadi roka (Chorus)
mera keesa und kochyali kain, khutoo syun juton ka
thaka thakee thyan thyaaan (Chorus)
thaka thakee thyan thyaaan, foot gaini mund kapali
sa-ra-ra-ra pvan-pvan, chali bhai motar chali, sa-ra-ra-ra pvan-pvan, chali bhai motar chali (Chorus)

e dalebar bhaji, dalebar bhaji
dalebar bhaji, dalebar bhaji (Chorus)
kya bhataun banyoo chhai re dida, mathu-mathu chala di
fa-ra-ra-ra fvan-fvan (Chorus)
fa-ra-ra-ra fvan-fvan, ku jani bhai tab jakh pahunchaili
sa-ra-ra-ra pvan-pvan, chali bhai motar chali, sa-ra-ra-ra pvan-pvan, chali bhai motar chali (Chorus)

e choochon khidkee khola, khola re khidkee khola
e choochon khidkee khola, khola re khidkee khola (Chorus)
bhagose gyoon khada khadi, chala hitikee jaunla
na bhay ch bhaire choro (Chorus)
na bhay ch bhaire choro , eee motar se khuti bhali
sa-ra-ra-ra pvan-pvan, chali bhai motar chali, sa-ra-ra-ra pvan-pvan, chali bhai motar chali (Chorus)

ooncha nisa dando ma, tedha medha baton ma
ooncha nisa dadon ma, tedha medha baton ma, sa-ra-ra-ra pvan-pvan…(Chorus)
sa-ra-ra-ra pvan-pvan, chali bhai motar chali,
sa-ra-ra-ra pvan-pvan, chali bhai motar chali, sa-ra-ra-ra pvan-pvan, chali bhai motar chali (Chorus)
chali bhai motar chali, chali bhai motar chali, chali bhai motar chali (Chorus)

You can get many such songs in our forum and download Kumaoni/Garhwali songs through the links provided there.

Album : Chali Bhey Motor Chali Singer : Narendra Singh Negi , Meena Rana , Audio-Video : T. Series

Disclaimer : These songs are only to promote Uttarakhandi Music. If you like these then please buy original Cd/Cassettes and help Uttarakhandi Music.

Related posts

Leave a Comment