चन्द्र मोहन बहुगुणा

चन्द्र मोहन बहुगुणा (Chandra Mohan Bahuguna)

(माताः श्रीमती पवित्रता देवी, पिताः स्व. रघुबर दत्त बहुगुणा)

जन्मतिथि : 5 जनवरी 1943

जन्म स्थान : चलनस्यूं

पैतृक गाँव : बयेरी जिला : गढ़वाल

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 3 पुत्र

शिक्षा : एम.ए. (अर्थशास्त्र)

प्राथमिक- प्राइमरी पाठशाला, पोखरी (चलनस्यूं)

हाईस्कूल- गाँधी हायर सेकेन्डरी स्कूल, देहरादून

इण्टर- लक्षमण विद्यालय, देहरादून

बी.ए., एम.ए.- डी.ए.वी., कालेज, देहरादून

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः ग्यारहवीं कक्षा में मैंने एन.सी.सी. कैम्प में भाग लिया। यहाँ मुझे हमारे कमांडर और गढ़वाल के पहले ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल से मिलने का अवसर मिला। मैं उनसे इतना प्रभावित हुआ कि मन ही मन मैंने फैसला लिया कि एक दिन ब्रिगेडियर बनूंगा। और मैं ब्रिगेडियर के समकक्ष पद पर पहुँचा भी।

प्रमुख उपलब्धियाँ : 1. राष्ट्रीय पल्स पोलिया कमेटी ने 1996-97 के अभियान में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सर्वोच्च पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

2. गमलों में उगाए गए दुर्लभ पौधों के संग्रह के कारण मुझे दो बार दूरदर्शन पर आने का मौका मिला तथा कई पुरस्कारों से सम्मानित।

युवाओं के नाम संदेशः उत्तराखण्ड के निवासी मेहनती, समर्पित, लगनशील और वफादार होते हैं। लेकिन उन्हें अपने इन गुणों का भान नहीं। मैं समझता हूँ कि यदि वे अपने भीतर इन गुणों की पहचान कर लें, तो उनका जैसा कोई दूसरा नहीं होगा और वे चमत्कार पैदा कर सकते हैं।

विशेषज्ञता : सुरक्षा बल प्रबन्धन, बागवानी.

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Leave a Comment