चन्द्रकांत रावत

चन्द्रकांत रावत (Chandrakant Rawat)

(माताः श्रीमती कृष्णा रावत पिताः स्व. धन सिंह रावत )

जन्मतिथि : 2 जुलाई 1955

जन्म स्थान : नई दिल्ली

पैतृक गाँव : गढ़कोट जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्रियाँ

शिक्षा : एम.ए.

प्राथमिक शिक्षा- नगरपालिका विद्यालय, त्यागराजनगर, नई दिल्ली।

उच्चत्तर शिक्षा- राजकीय उच्चत्तर मा वि., लोधी कालोनी, नई दिल्ली।

स्नातक- दयाल सिंह कालेज, नई दिल्ली।

स्नातकोत्तर- दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली।

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1988 में भारत सरकार में राजपत्रित अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण।

प्रमुख उपलब्धियाँ : ‘शुक्रिया’ (गजल संग्रह) ‘सपनों के शिखर’ ;कविता संग्रह में रचनाएँ प्रकाशितद्ध। देशभर की पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएँ प्रकाशित। मद्यपान निषेध सम्बन्धी आसियान देशों के सम्मेलन, जुलाई- 2000 में बैंकाक तथा सार्क देशों के सम्मेलन दिसंबर- 2002, काठमाण्डू में भारत का प्रतिनिधित्व।

युवाओं के नाम संदेशः काम को ईमान से अंजाम देता चल, बशर, जाने किस सूरत में तेरा मेहनताना आएगा।

विशेषज्ञता : कवि, लेखक।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment