चन्द्रमोहन नौटियाल

चन्द्रमोहन नौटियाल (Chandra Nautiyal)

(माताः श्रीमती चन्द्रकला नौटियाल, पिताः श्री मनमोहन नौटियाल)

जन्मतिथि : 1 अगस्त 1956

जन्म स्थान : मेरठ

पैतृक गाँव : कर्णप्रयाग जिला : चमोली

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्रियाँ

शिक्षा : एम.एससी., पीएच.डी.

प्राथमिक शिक्षा- सरस्वती शिशु मंदिर, मेरठ

इंटर- रा.इ.का., मेरठ

बी.एससी. आनर्स- डी.एन. पी.जी. काजेल, मेरठ

एम.एससी.- रुड़की विश्वविद्यालय, रुड़की (अब आई.आई.टी.)

पीएच.डी.- फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी, अहमदाबाद

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः जीवन में अनेक ऐसे मोड़ आए हैं कि कोई एक घटना जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ नहीं लगती।

प्रमुख उपलब्धियाँ : विद्यार्थी जीवन में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्राप्त की. पढ़ाई के दौरान शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी. तीन दर्जन शोध आलेख विभिन्न प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित. अनेक राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान बैठकों और सम्मेलनों में भागीदारी. अमेरिका की मीटियोरिकल सोसायटी द्वारा पुरस्कार स्वरूप अन्तर्राष्ट्रीय छात्र भ्रमण यात्रा ग्रान्ट प्रदान की गई. ‘इन्सा’ द्वारा युवा वैज्ञानिक मैडल पुरस्कार प्राप्त तथा जर्मनी में छात्रवृत्ति विज्ञान परिषद, इलाहाबाद द्वारा ‘विज्ञान वाचस्पति पुरस्कार’ से सम्मानित। साइंस क्लब द्वारा ‘उ.प्र. विज्ञान संचारक पुरस्कार’। ‘सीमैप’ लखनऊ द्वारा सम्मानित।

युवाओं के नाम संदेशः हिमालय ऊँचाइयाँ और उपलब्धियाँ हासिल करने की प्रेरणा भी देता है, तुम इसे हासिल करने की तैयारी करो।

विशेषज्ञता : विज्ञान, लेखन।

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment