गजेन्द्र चन्द्र ठाकुर

गजेन्द्र चन्द्र ठाकुर (Gajendra Chandra Thakur)

(माताः स्व. जशोदा देवी, पिताः स्व. जय चन्द)

जन्मतिथि : 10 जून 1943

जन्म स्थान : मढ़

पैतृक स्थान : कोटमल्ला जिला : पिथौरागढ़

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : बी.काम., एल.एल.बी.

प्राथमिक- शिमलकोट

डिप्लोमा इन विजनेस मैनेजमेंट

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः कठिन मेहनत करते हुए एक सम्मानित स्थान प्राप्त करने की दृढ़ इच्छा शक्ति का उदय होना।

प्रमुख उपलब्धियां : आयकर विभाग को इसलिए छोड़ा था ताकि ज्यादा साफ-सुथरा कैरियर अपना सकूँ। बदले पेशे में काम करने का जोखिम भी लिया। मैसर्स बजाज इलैक्ट्रिकल्स में ब्रांच मैनेजर से कार्य प्रारम्भ कर मानव संसाधन तथा प्रशासन विभाग के प्रमुख के पद तक पहुँचा। वर्तमान में बजाज ग्रुप की एक कम्पनी के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत।

युवाओं के नाम संदेशः आप सौभाग्यशाली हैं क्योंकि आपके पास एक अदभुत प्रान्त है। अब इसे आदर्श तथा आत्मनिर्भर बनाना आपका काम है। राजनीतिज्ञों को अकेला न छोड़ें। हमें अपनी मातृ भूमि के विकास तथा सुनहरे भविष्य के लिए अपने हिस्से का योगदान देना ही होगा।

विशेषज्ञता : प्रबन्धन, प्रशासन।

 

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment