गिरीश चन्द्र उप्रेती

गिरीश चन्द्र उप्रेती (Girish Chandra Upreti)

(माताः श्रीमती पार्वती उप्रेती, पिताः श्री ईश्वरीदत्त )

जन्मतिथि : 25 दिसंबर 1944

जन्म स्थान : नैनीताल

पैतृक गाँव : उप्रेतीखोला जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 3 पुत्रियाँ, 1 पुत्र

शिक्षा : एम.एससी. पीएच.डी.

माध्यमिक शिक्षा- लखनऊ

स्नातक- पंतनगर कृषि वि.वि., पंतनगर

एम.एससी.- पंतनगर कृषि वि.वि., पंतनगर

पीएच.डी.- अमेरिका

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः शिक्षा लेते हुए जब मैंने अपने प्रोपफेसर को चुनौती देते हुए एक नये अनुसंधन को जन्म दिया। बाद में मुझे सपफलता मिली और आगे की पढ़ाई अमेरिका में हुई।

प्रमुख उपलब्धियां : 1975-76 डैलावेयर वि.वि. नीवर्क ट्रेनिंग में शोध् सहायक।

1979-82 तक टेक्सास, ए.एण्ड एम. वि.वि. कालेज स्टेशन, अमेरिका में शोध् वैज्ञानिक। 1983 से रूआकुरा शोध् संस्थान हैमिल्टन, न्यूजीलैण्ड में वरिष्ठतम वैज्ञानिक। पंतनगर और टेक्सास वि.वि. में अध्यापन।

60 शोधपत्रों का लेखन।

‘स्परमेटालॉजी’, ‘जेनेटिक्स’ और मेम्ब्रेन बायोकैमिस्ट्री विषयों पर अनेक शोधपत्र।

युवाओं के नाम संदेशः आज का युवजन साधनों की उपलब्धता का उपयोग कर अच्छी प्रगति कर सकता है। बोलने, पढ़ने और समझने की योग्यताएँ किसी भी पेशे में सफलता दिलायेंगी। खूब पढ़ें आपका भविष्य उज्ज्वल है।

विशेषज्ञता : स्परमेटालॉजी, जेनेटिक्स और मेम्ब्रेन बायोकैमिस्ट्री।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Leave a Comment