गोविन्द बल्लभ पन्त

गोविन्द बल्लभ पन्त (Govind Ballabh Pant)

(माताः श्रीमती माधवी देवी पंत, पिताः श्री केशवदत्त पन्त)

जन्मतिथि : 15 नवम्बर 1945

जन्म स्थान : खन्तोली

पैतृक गाँव : खन्तोली जिला : बागेश्वर

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : पीएच-डी.

प्राथमिक शिक्षा- प्राइमरी पाठशाला, खन्तोली

हाईस्कूल- इंटर कालेज, कांडा (बागेश्वर)

इंटर- रा.इ.का., अल्मोड़ा

बी.एससी. व एम.एससी. (भौतिकी)- डी.एस.बी. कालेज, नैनीताल

पीएच.डी.(मौसम विज्ञान)- पर्दू विश्वविद्यालय, यू.एस.ए.

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1972 में पीएच.डी. की पढ़ाई के लिए अमेरिका में छात्रवृत्ति के साथ प्रस्थान।

प्रमुख उपलब्धियाँ : जलवायु विज्ञान में विश्व के अग्रणी वैज्ञानिकों में गिनती; भारतीय ऊष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान के निदेशक; जलवायु विज्ञान में अनेकों शोधपत्र तथा एक पुस्तक की रचना जो इग्लैंड से प्रकाशित; विश्व मौसम विज्ञान संगठन की अनेक तकनीकी कमेटियों की सदस्यता; अनेक देशों में व्याख्यान व शोध कार्य सम्पन्न किए; भारत में अनेक सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत।

युवाओं के नाम संदेशः उत्तराखण्ड की सुन्दर एवं पवित्र भूमि में जन्म लेकर अपने को धन्य समझिए। अपनी ईमानदारी व सादगी को कायम रखते हुए आगे बढ़िए। आप में जो गुण हैं उन्हें आत्मविश्वास से आगे लाइये।

विशेषज्ञता : मौसम विज्ञान।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment