गोविन्द चन्द्र पाण्डे

गोविन्द चन्द्र पाण्डे (Govind Chandra Pandey)

(माताः श्रीमती प्रभावती देवी, पिताः श्री पीताम्बर दत्त)

जन्मतिथि : 30 जुलाई 1923

जन्म स्थान : इलाहाबाद

पैतृक गाँव : पिल्खा जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 4 पुत्रियाँ

शिक्षा : पीएच.डी., डी.फिल.

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः इलाहाबाद विश्वविविद्यालय में इतिहास के प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति।

प्रमुख उपलब्धियाँ : राजस्थान और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्य। अभी आप सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑव हायर तिब्बतन स्टडीज, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑव एडवान्स्ड स्टडी शिमला और इलाहाबाद म्यूजियम के अध्यक्ष हैं। कुछ प्रतिष्ठित पुरस्कार, जिसमें ‘मूर्तिदेवी’, साहित्य अकादमी फैलोशिप, ‘विश्व भारती सम्मान’, ‘शंकर सम्मान’ आदि मुख्य हैं, आपको प्राप्त हुये हैं। डी.लिट. तथा वाचस्पति की मानद उपाधियाँ भी प्राप्त हुयी हैं। अनेक चर्चित किताबों तथा सैंकड़ों शोध पत्रों के लेखक।

युवाओं के नाम संदेशः उत्तराखण्ड के युवाओं को ऋषियों, मनीषियों, विद्वानों तथा नायकों की अपनी प्राचीन विरासत को पुनर्जीवित करना चाहिये।

विशेषज्ञता : प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति, बौद्व दर्शन, साहित्य, इतिहास लेखन, दर्शन

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment