गोविन्द सिंह

गोविन्द सिंह (Govind Singh)

(माताः श्रीमती कुंती देवी, पिताः स्व. चंचल सिंह खोलिया)

जन्मतिथि : 28 जून 1959

जन्म स्थान : सौगांव

पैतृक गाँव : सौगांव जिला : पिथौरागढ़

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : पीएच.डी.

प्राथमिक शिक्षा- प्राइमरी पाठशाला, सौगांव

हाईस्कूल- राजकीय इंटर कालेज, कनालीछीना

बी.ए.- गवर्नमेंट कालेज फॉर मैन, चंडीगढ़ ;वि.वि. में प्रथमद्ध

एम.ए.- (हिन्दी), एम.फिल., पीएच.डी.

अनुवाद और पत्रकारिता (राष्ट्रीय पदक) में पी.जी. डिप्लोमा

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः पाँच-छः वर्ष की उम्र में इलाके के एक मात्र पढ़े लिखे व्यक्ति श्री प्रयाग जोशी को झोड़े-जागर लिखते देखा तो मुझे लिखने की प्रेरणा मिली।आठ वर्ष की उम्र में पिता की मृत्यु और भयंकर गरीबी। दसवीं के बाद भाई के साथ चंडीगढ़ आगमन और पढ़ाई जारी। प्रो. महेन्द्र प्रताप से मुलाकात जिन्होंने जबर्दस्ती हिन्दी विषय लेने को प्रेरित किया और दिशाएं खुलती चली गयीं।

प्रमुख उपलब्धियाँ : बी.ए. आनर्स (हिन्दी), एम.ए. व एम.फिल. में लगातार प्रथम श्रेणी व स्थान तथा विश्वविद्यालय की तरफ से छात्रवृत्ति। नवभारत टाइम्स, मुंबई में उप संपादक; नवभारत टाइम्स, दिल्ली में सहायक संपादक, जी न्यूज, दिल्ली में डिप्टी एडिटर, आज तक चैनल में सीनियर प्रोड्यूसर आदि पदों पर रहे। हिन्दी आउटलुक में कुछ समय संपादक रह कर अब अमेरिकी दूतावास की पत्रिका स्पैन के हिन्दी संस्करण के संपादक।

युवाओं के नाम संदेशः परिश्रम, आत्मविश्वास, उद्यम।

विशेषज्ञता : पत्रकारिता, मीडिया, संपादन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment