जयसिंह रावत

जयसिंह रावत (Jaisingh Rawat)

(माताः श्रीमती तारा देवी, पिताः स्व. राम सिंह रावत)

जन्मतिथि : 10 अप्रैल 1955 जन्म स्थान : सांकरी (पोखरी)

पैतृक गाँव : सांकरी जिला : चमोली

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र

शिक्षा : एम.ए.

प्राथमिक शिक्षा- आधारिक विद्यालय सांकरी (चमोली)

हाईस्कूल- हायर सेकेन्ड्री स्कूल, नन्दप्रयाग

इंटर- रा.इ.का. नारायण पोखरी (चमोली)

बी.ए.- रा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोपेश्वर

एम.ए.- डी.ए.वी. कालेज देहरादून

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः वर्ष 1977 में अध्ययन के दौरान पत्रकारिता शुरू की। मार्च 2000 में हिमाचल टाइम्स के समाचार सम्पादक पद से त्यागपत्र देकर पूर्णतः स्वतंत्र पत्रकारिता एवं उत्तराखण्ड से जुड़े मुद्दों पर अध्ययन व लेखन शुरू किया। लगभग 2 वर्ष पूर्व तक उत्तर उजाला हल्द्वानी के स्थानीय सम्पादक के रूप में देहरादून में कार्य किया।

प्रमुख उपलब्धियाँ : 1. ग्रामीण पत्रकारिता पर पुस्तक प्रकाशित|

2. उत्तराखण्ड के प्राकृति संसाधनों पर केन्द्रित पुस्तक में सहलेखन।

3. पंचायती राज, संरक्षित क्षेत्र, स्थानीय निवासी, पर्यावरण, पर्यटन आदि विषयों पर अध्ययन, लेखन व कंसल्टेंसी।

4. यू.एन.आई. समाचार एजेंसीयों के लिए कार्य

5. महादेवी कन्या पाठशाला पो.ग्रेजु. कालेज देहरादून की पत्रकारिता स्नातक कक्षाओं में शिक्षण (वर्ष 1999)।

6. लगभग आधा दर्जन फीचर एजेंसियों व आकाशवाणी नजीबाबाद के पैनल में; प्रमुख राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्रों एवं इंडियन एयर लाइन्स की स्वागत मैगजीन में लेख प्रकाशित।

7. अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित।

युवाओं के नाम संदेशः उत्तरांचल के लोग अपने पुरुषार्थ से अपना विकास कर सकते हैं। ईश्वर भी उनकी मदद करता है जो स्वयं की मदद करते हैं। इसलिए सरकार पर आश्रित नहीं रहना चाहिए। क्षेत्र का गौरवमय अतीत रहा है, उसे नहीं भूलना चाहिए। खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा और पर्यावरण रक्षा में उसका अद्वितीय योगदान है। उन्हें विलक्षण जैव विविधता को विश्व धरोहर मानकर उसका संरक्षण करना चाहिए। नौजवानों कोधैर्य नहीं खोना चाहिए। सफलता एक दिन अवश्य मिलती है। पत्रकार मित्र सुविधाओं और चमक-दमक से अधिक लक्ष्य व तथ्यों की ओर ध्यान दें। अध्ययन अवश्य करें।

विशेषज्ञता : पत्रकारिता, लेखन, विविध।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment