जितेन्द्र शर्मा

जितेन्द्र शर्मा (Jitendra Sharma)

(माताः श्रीमती शान्ति देवी, पिताः स्व. रामचन्द)

जन्मतिथि : 30 अक्टूबर 1940

जन्म स्थान : देहरादून

पैतृक गाँव : पुराना डालनवाला जिला : देहरादून

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : एम.ए., बी.टी.

डी.ए.वी. इण्टर कालेज तथा डी.ए.वी. कालेज, देहरादून

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः पिता मुझे वकील बनाना चाहते थे। मुझे लिखने, पढ़ने और नाटकों का शौक था। सो अपनी इच्छा से बी.टी. में दाखिला लिया और जीवन की नाव अपनी मर्जी मुताबिक मोड़ दी।

प्रमुख उपलब्धियाँ : ‘अभियान’ व ‘एक और अभियान’ पुस्तकों का संपादन जिनमें देहरादून से सम्बद्ध लेखकों की कहानियां संकलित थीं। अब तक तीन कहानी संग्रह प्रकाशित। अनेक कहानियों का अन्य भाषाओं में अनुवाद। कॉमन वैल्थ के प्रायोजन में ब्रिटेन की यात्रा व सम्मान। इसके अलावा अमेरिका की यात्रा की। 30 से अधिक नाटकों का निर्देशन किया।

युवाओं के नाम संदेशः अंग्रेजी में एक कहावत है- ‘यू आर द बेस्ट जज ऑफ युअरसेल्फ’। मैं भी यही मानता हूँ और यही संदेश युवकों को देना चाहता हूँ कि तुम क्या हो और क्या बनना या करना चाहते हो, यह तुम से अच्छा और कोई नहीं जानता। अपने अंदर ईश्वर प्रदत्त प्रतिभा को पहचानो और कर्म करके उस प्रतिभा को चमकाओ। इससे तुम्हारा, तुम्हारे परिवार का, समाज का और देश का नाम उजागर होगा और तुम्हें संतुष्टि व ख्याति भी मिलेगी। दूसरे यदि तुम्हारे सामने कुछ गलत हो रहा है, अन्याय हो रहा है तो मूक दर्शक बने देखते मत रहो। इसके लिए कुछ भी करो, पर करो जरूर।

विशेषज्ञता : लेखन, साहित्य, नाटक।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment