कमला पंत

कमला पंत (Kamla Pant)

(माताः श्रीमती चन्द्रकला पंत, पिताः श्री चरण दत्त पन्तद्ध

आयु : 43 वर्ष

जन्म स्थान : चमोली

पैतृक गाँव : चिटगल ;गंगोलीहाटद्ध जिला : पिथौरागढ़

वैवाहिक स्थिति : विवाहिता बच्चे : 1 पुत्र

शिक्षा : एम.ए., एलएल.बी.

प्राथमिक शिक्षा- उखीमठ, देवप्रयाग, पुरोला, अकबरपुर व भर्तना

मिडिल- मिशन स्कूल, लखनऊ

हाईस्कूल व इंटर- रा. कन्या इंटर कालेज, हल्द्वानी

बी.ए.- एम.बी. डिग्री कालेज, हल्द्वानी

एलएल.बी.- कुमाऊँ विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा परिसर

एम.ए.- कुमाऊँ विश्वविद्यालय

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः 1984 के ’नशा नहीं रोजगार दो’ आंदोलन में किए गए आमरण अनशन के दौरान बनी राजनैतिक समझदारी के तहत अपने भावी जीवन को उत्तराखण्ड के जन-जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए पूर्ण समर्पण भाव से लगाने हेतु लिया निश्चय।

प्रमुख उपलब्धियाँ : ‘नशा नहीं रोजगार दो’ आंदोलन के परिणामस्वरूप जनसंघर्ष की विजय; ‘प्रगतिशील महिला मंच’ और ‘उत्तराखण्ड महिला मंच’ की स्थापना; उत्तराखण्ड में महिलाओं को संगठिन करने के सघन प्रयास व अपेक्षित सफलता; महिलाओं की चेतना व आंदोलन के आधार पर अपने संगठन की ओर से देश-विदेश में प्रतिनिधित्व।

युवाओं के नाम संदेशः वर्तमान भ्रष्ट व नकारा सिद्ध हो चुकी चुनावबाज राजनीति का विकल्प ढूंढें, जो आज के समय की जरूरत है। उत्तराखण्ड महिला मंच द्वारा दी जा रही राजनैतिक धारा के साथ एकजुट एवं सक्रिय होकर उत्तराखण्ड को एक सचेतन आदर्श राज्य बनाने के लिए आगे आयें। बदलाव आज की जरूरत है, जो युवा चेतना पर ही निर्भर है।

विशेषज्ञता : जनान्दोलन, स्त्री संगठन, पत्रकारिता, कानून।

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment