खड़क सिंह खनी

खड़क सिंह खनी (Khadak Singh Khani)

(माताः श्रीमती मानुषी देवी, पिताः स्व. देव सिंह खनी)

जन्मतिथि : 23 मार्च 1956

जन्म स्थान : नैलपड़

पैतृक गाँव : नैलपड़ जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : हाईस्कूल

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः श्री शमशेर सिंह बिष्ट से प्रभावित होकर आंदोलनों में कूदा। श्री बिष्ट तब जुझारू छात्रनेता और पर्वतीय युवा मोर्चा के संस्थापक थे।

प्रमुख उपलब्धियां : वन आंदोलन तथा शराब विरोधी आंदोलन से कापफी कुछ सीखा। ये दोनों आंदोलन उत्तराखण्ड संघर्ष वाहिनी के नेतृत्व में चले। उत्तराखण्ड संघर्ष वाहिनी पर्वतीय युवा मोर्चा को तब्दील कर बनाई गयी थी।दैनिक हिन्ट, गाजियाबाद, दून दर्पण, देहरादून,उत्तर उजाला-हल्द्वानी, संडे पोस्ट साप्ताहिक तथा सांध्य दैनिक चेतना मंच नोएडा में संपादक। रक्त कैंसर से पिछले 5 वर्ष से लड़ रहा हूँ।

युवाओं के नाम संदेशः संघर्ष ही जीवन है।

विशेषज्ञता : पत्रकारिता, जन आन्दोलन

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

Leave a Comment