किरन भट्ट टोडरिया

किरन भट्ट टोडरिया (Kiran Bhatt Todariya)

(माताः श्रीमती सुलोचना भट्ट, पिताः श्री खिलानन्द भट्ट )

जन्मतिथि : 30 अप्रैल 1967

जन्म स्थान : देहरादून

पैतृक गाँव : अंजनिसैंण जिला : टिहरी

वैवाहिक स्थिति : विवाहिता बच्चे : 1 पुत्री, 1 पुत्र

शिक्षा : एम.ए. (अंग्रेजी)- एम.के.पी. कालेज, देहरादून

पी.जी. डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट- आई.एम.एस., गाजियाबाद

बेसिक कोर्स इन माउंटेनियरिंग- एन.आई.एम., उत्तरकाशी

बेसिक कोर्स इन स्कीइंग- औली

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः नौकरी छोड़कर साहसिक खेल को उद्यम की तरह प्रारम्भ करना क्योंकि माता-पिता ने कहा अपना दीपक खुद बनो।

प्रमुख उपलब्धियां : 1. उ.प्र. की ओर से एशियाड 1982 में कथक नृत्य प्रस्तुत किया; एन.सी.सी. बेस्ट कैडेट के रूप में 1983 में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सेदारी तथा उ.प्र. राज्यपाल व राष्ट्रपति द्वारा बेस्ट कैडेट के लिए पुरस्कृत; स्नो स्कीइंग में 1987 की राष्ट्रीय चैंपियन तथा राष्ट्रीय चैंपियन बनने वाली पहली स्थानीय महिला। 1985 से गढ़वाल हिमालय क्षेत्र में पर्वतारोहण व पथारोहण में सक्रिय। अनेक शिखरों में आरोहण।

2. स्वतंत्र रूप से ट्रेवल बिजनेस शुरू करने वाली उत्तराखण्ड की पहली महिला; साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में पिछले 14 वर्षों से संलग्न; उत्तरांचल व्यापार प्रतिनिधिमंडल (महिला प्रकोष्ठ) की अध्यक्षा।

3. उत्तराखण्ड गौरव सम्मान, उत्तरांचल का विशिष्ट विभूति सम्मान, साहसिक पर्यटन हेतु विशेष सम्मान, महिला सशक्तीकरण वर्ष सम्मान, उत्तराखण्ड उद्योग व व्यापार मंडल सम्मान।

4. सचिव, इंडियन एसोसिएशन ऑफ राफ्रिटंग आउट फिटर्स।

युवाओं के नाम संदेशः महिलाएँ उत्तराखण्ड की रीढ़ की हड्डी की तरह संवेदनशील हैं उन्हें उद्यमिता जल्दी समझ आती है। पुरुष वर्ग उन्हें प्रोत्साहित करे।

विशेषज्ञता : पर्वतारोहण, साहसिक पर्यटन, व्यवसाय।

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

One Thought to “किरन भट्ट टोडरिया”

  1. Bharat Bhushan Lekhwar

    Many-2 Greetings appreciating, Ms. Kiran Bhatt… profile.

    Best Regards

    BBL – bblindia

Leave a Comment