कृष्ण बल्लभ झल्डियाल

कृष्ण बल्लभ झल्डियाल (Krishn Ballabh Jhaldiyal)

(माताः श्रीमती विश्वम्भरी देवी, पिता श्री राम प्रसाद झल्डियाल)

जन्मतिथि : 30 अक्टूबर 1939

जन्म स्थान : नन्दप्रयाग

पैत्रक गाँव : नन्दप्रयाग जिला : चमोली

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्रियाँ

शिक्षा : एम.टेक.

हाईस्कूल- मैसमोर इंटर कालेज, चोपड़ा, पौड़ी गढ़वाल

इंटरमीडिएट- मैसमोर इंटर कालेज, चोपड़ा, पौड़ी गढ़वाल

बी.एससी.- इलाहाबाद विश्वविद्यालय

बी.ई.- रुड़की विश्वविद्यालय

एम.टेक.- आई.आई.टी. मुम्बई

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः इंजीनियरिंग शिक्षा समाप्त करने के बाद भारतीय सेना में जाने का निर्णय।

प्रमुख उपलब्धियां : भारतीय सेना में युद्ध उपकरणों तथा अस्त्र-शस्त्रों के इंजीनियरिंग सपोर्ट के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान। इलेक्ट्रॉनिक्स, टेली-कम्यूनिकेशन, आ.ई.टी. तथा कम्प्यूटर साइंस के लिए एच.आर.डी. में कार्य। आजकल भारत के एक अग्रणी एन.जी.ओ.- इंस्टीट्यूट ऑफ इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में सेक्रेटरी जनरल के पद पर कार्यरत। सेवा निवृत्त मेजर जनरल, अति विशिष्ट सेवा मेडल (टैड) से सम्मानित।

युवाओं के नाम संदेशः अपनी जड़ों को उत्तराखण्ड में जीवित रखें तथा अपने उत्तराखण्डी होने पर गर्व करें। अपनी भाषा कुमाउँनी@गढ़वाली पर गर्व करें। इस क्षेत्र को शराब के अभिशाप से मुक्त करने के लिए भरसक प्रयत्न करें। परिजनों से अपनी ही भाषा-बोली में वार्तालाप करें।

विशेषज्ञता : सेना, इलैक्ट्रॉनिक्स, कम्युनिकेशन।

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

Leave a Comment