लोकमान एस. पालनी

लोकमान एस. पालनी (Lokman S. Palni)

(माताः श्रीमती बिशनी देवी, पिताः स्व. डी.एस. पालनी)

जन्मतिथि : 22 मई 1953

जन्म स्थान : अल्मोड़ा

पैतृक गाँव : बरेट जिला : बागेश्वर

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्री

शिक्षा : पीएच.डी.

हाईस्कूल, इण्टर- सी.ए.वी. कालेज, इलाहाबाद

बी.एससी., एम.एससी. (वनस्पतिशास्त्र)- गोरखपुर विश्वविद्यालय

पीएच.डी.- वेल्स विश्वविद्यालय, इंग्लैंड

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः पीएच.डी. हेतु वेल्स विश्वविद्यालय, यू.के. में प्रवेश

प्रमुख उपलब्धियाँ : प्रवक्ता, कुमाऊँ विश्वविद्यालयऋ पोस्ट डाक्टोरल फैलो एवं फैकल्टी मेम्बर, आस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी, आस्ट्रेलिया; संस्थापक अध्यक्ष, बायोटैक्नोलॉजी डिविजन, सी.एस.आई.आर. कॉम्प्लेक्स, पालमपुर (हि.प्र.) संस्थापक अध्यक्ष, इनवायरनमेंटल फिजियोलॉजी एण्ड बायोटेक्नोलॉजी, प्रभारी निदेशक तथा निदेशक, गो.ब. पन्त हिमालयी पर्यावरण एवं विकास संस्थान, कोसी (अल्मोड़ा)

युवाओं के नाम संदेशः कोई सपना देखें, अपना लक्ष्य निर्धारित करें, इसके लिए कर्म करें और अपने पर भरोसा रखें। यदि आप चाहते हैं कि दूसरे आपके प्रति सहृदय हों तो दूसरों के प्रति सहृदय बनें।

विशेषज्ञता : बायो टैक्नोलॉजी, विज्ञान, पर्यावरण।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment