महावीर रवांल्टा

महावीर रवांल्टा (Mahavir Rwanlta)

(माताः श्रीमती रूप देई, पिताः श्री टीका सिंह)

जन्मतिथि : 10 मई 1966

जन्म स्थान : महरगांव

पैतृक गाँव : सरनौल जिला : उत्तरकाशी

वैवाहिक स्थिति : विवाहित

शिक्षा : बी.ए., डी.फार्म

प्राथमिक शिक्षा- बेसिक पाठशाला महरगांव

जूनि. हाईस्कूल- रा.उ.मा.वि. सरनौल, जोशियाड़ा, उत्तरकाशी

इण्टर- रा. कीर्ति इण्टर कालेज, उत्तरकाशी

डिप्लोमा फार्मेसी- राज. पॉलीटेक्नीक उत्तरकाशी

बी.ए., हे.न.ब.ग., विश्वविद्यालय

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः वर्ष 1977 में पढ़ाई के लिए गाँव छोड़ा और 1988 में विवाह

प्रमुख उपलब्धियाँ : 1. तीन उपन्यास व दो कहानी संग्रह प्रकाशित। एक उपन्यास, एक कहानी संग्रह व एक नाटक प्रकाशनाधीन। 2. देश भर की पत्र-पत्रिकाओं में कहानियाँ, लेख, व्यंग्य, कविताएं, साक्षात्कार व समीक्षाएं प्रकाशित व आकाशवाणी से प्रसारित। 3. अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित एवं कहानियां पुरस्कृत। 4. कुछ नाटकों का लेखन निर्देशन एवं अभिनय

युवाओं के नाम संदेशः निरन्तर परिश्रम कीजिए, सफलता आपको मिलेगी और सफलता मिल जाने पर अपनी जड़ों को कदापि न भूलें।

विशेषज्ञता : साहित्य, सम्पादन।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment