महेन्द्र कुँवर

महेन्द्र कुँवर (Mahendra Kunwar)

(माताः श्रीमती कान्ता कुँवर, पिताः श्री कुन्दन सिंह कुँवर)

जन्मतिथि : 25 दिसम्बर 1957

जन्म स्थान : कोटद्वार

पैतृक गाँव : कॉसवा जिला : चमोली

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : प्राथमिक- बेसिक प्राईमरी, कर्ण प्रयाग से

हाईस्कूल- जी.आई.सी., अस्कोट

इण्टरमीडिएट- क्रिश्चियन इण्टर कॉलेज, लखनऊ

बी.एससी.- रा.स्ना. महाविद्यालय, गोपेश्वर

एम.एससी.- हे.न.ब.ग.वि.वि., श्रीनगर

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः पाँखी के पर्यावरण शिविर में चण्डी प्रसाद भट्ट जी द्वारा प्रेरित और चिपको आन्दोलन से जुड़ना।

प्रमुख उपलब्धियां : 1. दशौली ग्राम स्वराज्य मण्डल के कार्यक्रमों में शामिल

2. सी.एस.ई. में 1984-87

3. हार्क की स्थापना 1989

4. बूँद का प्रकाशन, संसाधन प्रबन्धन/आर्थिक क्रिया-कलाप।

5. ग्रामीण बाजार सम्बन्धों पर कृषि कार्य, ग्रामीण स्तर पर संगठनों का निर्माण, नौगाँव में प्रसार शिक्षण केन्द्र की स्थापना। क्षमता विकास तथा महिलाओं/पंचायतों को लेकर कार्य।

युवाओं के नाम संदेशः हम अपने संसाधनों से जुड़े स्वरोजगार की ओर आयें, नौकरी से अलग यही रास्ता हमें आगे ले जा सकता है।

विशेषज्ञता : ग्रामीण विकास, पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन, ग्रामीण आर्थिकी।

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

Leave a Comment