मित्रानन्द मैठाणी

मित्रानन्द मैठाणी (Mitranand Maithani)

(माता : श्रीमती नन्दा देवी, पिताः श्री नरोत्तम मैठाणी )

जन्मतिथि : 10 अक्टूबर 1933

जन्म स्थान : बैग्वाड़ी

पैतृक गाँव : बैग्वाड़ी नान्दलस्यूँ जिला : पौड़ी

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 3 पुत्रियाँ

शिक्षा : एम.एफ.ए.

प्राथमिक शिक्षा- प्राथमिक विद्यालय, ख्यालीधार

हाईस्कूल, इंटर- मैसमोर कालेज, पौड़ी

बी.एफ.ए.- राजकीय कला महाविद्यालय, शिमला

एम.एफ.ए.- राजकीय कला महाविद्यालय, शिमला

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः बचपन से ही कला के प्रति जुनून के कारण ऊँचे पद की नौकरी का त्याग कर राजकीय कला महाविद्यालय में प्रवेश।

प्रमुख उपलब्धियाँ : डी.ए.वी.पी. में वरिष्ठ कलाकार, मुख्य प्रदर्शनी अधिकारी और प्रकाशन विभाग में कला अधिशासी के पद पर नौकरी. अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से लेकर अनेक महोत्सवों के लिए प्रतीक चिन्हों का निर्माण। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दिए जाने वाले ताम्रपत्र का डिजायन तैयार किया. भारतेन्दु हरिश्चन्द्र पुरस्कार प्रमाणपत्र का पुनर्डिजायन। डी.ए.वी.पी. की ओर से आयोजित अनेक प्रदर्शनियों में मुख्य अधिकारी के बतौर कार्य. ट्रेड फेयर न्यूयार्क के लिए प्रचार सामग्री का डिजायन तैयार किया. सत्यजित रे पर प्रदर्शनी, गंगा प्रोजेक्ट के उद्घाटन के अवसर पर गंगा पर आधारित विभिन्न चित्रों की प्रदर्शनी की निर्माण सहित अनेक राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की कला प्रदर्शिनयों में भागीदारी।

युवाओं के नाम संदेशः केवल सहज भाव से लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। मेरा पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखण्ड के युवा अपूर्व सफलताओं के साथ अग्रसर होंगे।

विशेषज्ञता : चित्रकला, प्रदर्शनी संयोजन.

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment