मोहन चन्द्र भंडारी

मोहन चन्द्र भंडारी (Mohan Chandra Bhandari)

( माताः श्रीमती गंगा भंडारी, पिताः मेजर हंसा दत्त भंडारी)

जन्मदिन : 31 जुलाई

जन्म स्थान : इलाहाबाद

पैतृक गाँव : मवड़ा (रानीखेत) जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र

शिक्षा : बी.ए.

प्राथमिक शिक्षा- पालमपुर (हिमाचल प्रदेश)

हाईस्कूल- सी.ए.वी. इण्टर कालेज, इलाहाबाद

इण्टरमीडिएट- एम.बी. इण्टर कालेज हल्द्वानी

बी.ए.- पुणे विश्वविद्यालय

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः यह अहसास कि मैं अभिनय कर सकता हूँ।

प्रमुख उपलब्धियाँ : नकारात्मक भूमिकाओं को करने के बावजूद पूरे देश में करोड़ों लोगों का प्रेम व समर्थन प्राप्त होना। इंटर बैंक ड्रामा कम्पटीशन में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार। मृगनयनी और परम्परा सीरियलों पर आशीर्वाद पुरस्कार।

युवाओं के नाम संदेशः पीछे मुड़ कर मत देखो। हमें नये मोर्चों पर तैनात होना है। पिछली पीढ़ियों की गलतियों को भुला दो।

विशेषज्ञता : अभिनय।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment