निर्मल पाण्डे

निर्मल पाण्डे (Nirmal Pandey)

(माताः श्रीमती रेवा पाण्डे, पिताः स्व. हरीश चन्द्र पाण्डे)

जन्मतिथि : 10 अगस्त 1962

जन्म स्थान : नैनीताल

पैतृक गाँव : पान बैड़ती (द्वाराहाट) जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्री

शिक्षा : एम.ए.

प्राथमिक से इण्टर- नैनीताल

बी.कॉम., एम.ए.- डी.एस.बी. कालेज, नैनीताल

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में प्रवेश पाना, अभिनय के उच्च प्रशिक्षण हेतु लन्दन तथा फ्रांस जाना।

प्रमुख उपलब्धियाँ : युगमंच, नैनीताल से अभिनय की शुरुआत। ‘तारा आर्ट ग्रुप’ लंदन द्वारा रंगमंचीय कार्य कलाप हेतु आमंत्रित। रंगमंच के क्षेत्र में लंदन, फ्रांस, आस्ट्रेलिया, जापान में गहन कार्य। 1997 के ‘कांस’ फिल्म महोत्सव में ‘बैंडिट क्वीन’ के शो के अवसर पर शेखर कपूर के साथ आमंत्रित। फिल्म ‘दायरा’ में ट्रान्स वैसटाइट की भूमिका निभाने पर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का वालेंतिये पुरस्कार पाने वाले विश्व के प्रथम अभिनेता। टाइम्स ऑफ इण्डिया द्वारा किये गये एक सर्वेक्षण में शताब्दी के 100 चर्चित लोगों में शामिल। ‘संवेदना’ नाटक ग्रुप का गठन, जिसका नाटक ‘अंधायुग’ रंगमंचीय जगत में व्यापक चर्चा का विषय बना। एलबम ‘गब्बर मिक्स’ के लिये चैनल वी अवार्ड से सम्मानित। फिल्म टी.वी. के साथ-साथ रंगमंचीय क्षेत्र में सक्रियता से कार्य। । शेखर कपूर कृत ‘बैंडिट क्वीन’ से फिल्म अभिनय प्रारम्भ। फिर आगे बढ़ते चले गये। ‘शिकारी’, ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’, ‘औजार’, ‘इस रात की सुबह नहीं’, ‘दायरा’, ‘हम तुम पे मरते हैं’, ‘जहाँ तुम ले चलो’, ‘गॉड मदर’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, आदि अनेकों फिल्मों में अभिनय। अनेक पुरस्कार तथा कुछ फिल्में निर्माणाधीन। एक एलबम ‘जज्बा’ भी जारी हुआ.

युवाओं के नाम संदेशः कठिन श्रम करें और सदा अपनी योग्यता में विश्वास रखें।

विशेषज्ञता : रंगमंच, फिल्म, अभिनय, संगीत।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

One Thought to “निर्मल पाण्डे”

  1. […] दा का परिचय आप अपना उत्तराखण्ड पर भी देख सकते […]

Leave a Comment