आई. एस. पाल

आई. एस. पाल (I.S.Pal)

(माताः श्रीमती रचॉरी देवी, पिताः स्व. आर.एस. पाल)

जन्मतिथि : 15 नवम्बर 1944

जन्म स्थान : ग्राम-बाम्पा

पैतृक स्थान : बाम्पा जिला : चमोली

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 2 पुत्र

शिक्षा : एम.बी.बी.एस. (लखनऊ) वर्ष 1967

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः वर्ष 1998, जब अचानक प्रतीक्षारत थे और एक साथ, एक वर्ष में कुछ अन्तराल में 3 विभागीय प्रोन्नति हो गई।

प्रमुख उपलब्धियाँ : उत्तराखण्ड के एक छोटे दुर्गम ग्राम से सफर प्रारम्भ कर उत्तराखण्ड राज्य में तथा उससे पूर्व उत्तर प्रदेश में महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद तक पहुँचे। प्रदेश सरकार द्वारा 1991 में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित।

युवाओं के नाम संदेशः स्वावलम्बी बन कर उत्तराखण्ड के नव निर्माण में पूर्ण सहयोग करें।

विशेषज्ञता : चिकित्सा।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment