परिमार्जन नेगी

परिमार्जन नेगी (Parimarjan Negi)

(माताः परिधि धस्माना नेगी, पिताः श्री जे.बी. सिंह)

जन्मतिथि : 9 फरवरी 1993

जन्म स्थान : दिल्ली

पैतृक गाँव : कोलानी जिला : चमोली

वैवाहिक स्थिति : अभी तो दस ही साल के हैं।

शिक्षा : चौथी कक्षा में अध्ययनरत

प्रमुख उपलब्धियाँ : दिल्ली राज्य शतरंज चैंपियनशिप, 1999 व 2000 में सात वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम। दिल्ली राज्य तीव्र गति शतरंज चैंपियनशिप, 1999 से 2000 तक 12 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम। स्मिथ एण्ड विलियम्सन ब्रिटिश शतरंज चैंपियनशिप में वर्ष 2000 में 8 वर्ष से कम में सर्वप्रथम। 2001 में 9 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम। 8 एवं 10 वर्ष से कम आयु वर्ग में द्वितीय तथा 11 वर्ष से कम आयु वर्ग में तृतीय स्थान। ऑल इंडिया ओपन रेटिंग चेस चैंपियनशिप। 2001 में 10 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम। नेशनल चेस टूर्नामेंट, 2000 में 7 वर्ष से कम आयु वर्ग में रजत पदक। डीएसए-स्टूडेंट्स (मेडलिस्ट) चेस चैंपियनशिप, 2000 में प्रथम। ईटी एण्ड टी नेशनल ओपन चेस चैंपियनशिप, 2000 में उत्कृष्ट प्रदर्शन पुरस्कार। एशियन यूथ चेस चैंपियनशिप, 2001 में आठवां स्थान। एशियन यूथ चेस चैम्पियनशिप (ईरान) 2002 में 10 वर्ष से कम वर्ग में स्वर्ण पदक। जी न्यूज, इन टाइम, दूरदर्शन आदि टीवी चैनलों में साक्षात्कार प्रसारित तथा अनेक पत्र-पत्रिकाओं में विस्तृत रिपोर्ताज।

युवाओं के नाम संदेशः उम्र से ही नहीं, कर्म से भी सयाना बना जा सकता है।

विशेषज्ञता : शतरंज।

 

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

2 Thoughts to “परिमार्जन नेगी”

  1. Bhagat Singh

    I am happy that you didn't add Dhoni's name in the Players Section which is fantastic.
    He is not Pahari anymore, I am not sure why did he come to Uttarakhand to get married. He never accept that he is a Pahari.. wow what Nonsense guy.

  2. Ranjeet Singh Bhandari lodhi raod complex New delhi

    hamein app per fakr hai,apne ma & papa ka nam roshan karte chalo, uttrakhand aur bharat ka nam badhate chalo. jai Bharat, jai uttrakhand.

Leave a Comment