पूर्णिमा पाण्डे

पूर्णिमा पाण्डे (Poornima Pandey)

(माताः श्रीमती देवकी जोशी, पिताः स्व. भोला दत्त जोशी)

जन्मतिथि : 23 जुलाई 1946

जन्म स्थान : अल्मोड़ा

पैतृक गाँव : झिजाड़ जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहिता बच्चे : 2 पुत्र

शिक्षा : बी.ए., बी.एड., पीएच.डी.

नृत्य निपुण (एम.म्यूज.), कथक नृत्य, भातखण्डे संगीत विद्यापीठ

संगीत विशारद (बी.म्यूज.) , भातखण्डे संगीत विद्यापीठ

संगीत प्रभाकर (बी.म्यूज.) तबला, प्रयाग संगीत समिति

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः नारी शिक्षा निकेतन, लखनऊ में शिक्षिका के रूप में कार्यरत रहने के दौरान भातखण्डे संगीत विद्यालय में प्रवक्ता (कथक) पद पर नियुक्ति। तदुपरांत 1971 में कनाडा में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर में भारत का प्रतिनिधित्व कलाकार के रूप में प्रथम महत्वपूर्ण उपलब्धि।

प्रमुख उपलब्धियाँ : उ.प्र. राज्य संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार. रोटरी क्लब लखनऊ द्वारा सम्मानित. नेशनल स्कॉलरशिप फॉर हायर स्टडीज इन कथक डान्स, भारत सरकार. कथक नृत्यांगना के रूप में कनाडा, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, दक्षिण अमेरिका, सूरीनाम, गयाना एवं श्रीलंका आदि देशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. भातखण्डे संगीत महाविद्यालय में कथक नृत्य की शिक्षिका के रूप में प्रवक्ता, रीडर, प्रोफेसर व निदेशक आदि पदों पर रहते हुए अनेक विद्यार्थियों को सफल प्रशिक्षण दिया. विद्यार्थियों के लिए ‘नृत्यांजलि’ नामक ऑडियो कैसेट तैयार किया. ‘फ्लेमेंको का एक तुलनात्मक अध्ययन और कथक’ विषय पर शोध प्रबंध पीएच.डी. डिग्री हेतु प्रस्तुत। 7वें विश्व सम्मेलन पारामारिबो, सूरीनाम में भारत का प्रतिनिधित्व.

युवाओं के नाम संदेशः उत्तरांचल की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा हमारे देश की अमूल्य निधि है। इसकी जीवन्त मौलिकता को समझें और जिस प्रकार भी हो सके इसकी गरिमा बनाए रखने में अपना सक्रिय योगदान दें।

विशेषज्ञता : संगीत।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

One Thought to “पूर्णिमा पाण्डे”

  1. मैं प्रयाग संगीत विद्यापीठ के माध्यम से तृतीय वर्ष का गायन पाठ्यक्रम सीख रहा हूं । मै अभी कुछ महीनों से कोलकाता में हूं एवं अपना यह पाठ्यक्रम जारी रखना चाहता हू । अभी समस्या यह है कि मुझे यहाँ यह बताया जा रहा है कि मैं आज तक जिसे मध्य सप्तक का ' सा ' सुनता आ रहा हू वह दरअसल सा नहीं, कोमल ' ध' है । क्या यह संभव है ? मैं बिलकुल भ्रमित हो गया हूं । कृपया इसे स्पष्ट कर मेंरा भ्रम दूर करें। धन्यवाद

Leave a Comment