प्रकाश कंडवाल

प्रकाश कंडवाल (Prakash Kandwal)

(माताः श्रीमती सावित्री देवी, पिताः श्री जनार्दन प्रसाद कंडवाल )

जन्मतिथि : 14 मई, 1957

जन्म स्थान : कोटद्वार

पैतृक गाँव : कोटद्वार जिला : पौड़ी गढ़वाल

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र

शिक्षा : एम.ए. (अर्थशास्त्र)

प्रारम्भिक व उच्च शिक्षा- कोटद्वार के विद्यालयों में

कम्प्यूटर डिप्लोमा- एन.आई.आई.टी.

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः आध्यात्मिक जीवन से नया जीवन शुरू हुआ।

प्रमुख उपलब्धियां : पेरु के राष्ट्रपति के चुनाव जीतने की भविष्यवाणी की।तिहाड़ जेल (दिल्ली) में सर्वप्रथम कैदियों के सुधार हेतु योग-ध्यान शुरू किया। कॉरपोरेट क्षेत्र में भारत में पहली बार तनाव प्रबंध की शुरुआत की। विश्व में भारतीय ज्ञान के प्रसार हेतु अनेक बार यात्राएं कीं। वर्तमान में वैदिक ज्ञान आश्रम की स्थापना हेतु प्रयासरत हैं।

युवाओं के नाम संदेशः इस दुनिया में मनुष्य के लिए सब कुछ कर पाना संभव है। अपने अंदर की अनन्त प्रतिमा को दृढ़ संकल्प, अच्छे सोच व योग के अभ्यास से विकसित कर आनन्दित जीवन जियें और दूसरों के लिए सहायक बनें।

विशेषज्ञता : योग, तनाव मुक्ति, प्रबन्धन।

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है.

Related posts

2 Thoughts to “प्रकाश कंडवाल”

  1. very good effort to unite all leading personalities.

  2. please add and update mobile no of prakash kandwal . mobile no-09213204094,09278911205 and email; swamiprakashji@gmail.com, and blissmeditation18@gmail.com also website address;; http://www.vedicwisdom.co.in thanks. dr. vibha kandwal

Leave a Comment