प्रसून जोशी

प्रसून जोशी (Prasoon Joshi)

(माताः श्रीमती सुषमा जोशी, पिताः श्री देवेन्द्र कुमार जोशी)

जन्मतिथि : 16 सितम्बर 1968

जन्म स्थान : अल्मोड़ा

पैतृक गाँव : दन्या जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विवाहित

शिक्षा : प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा- गोपेश्वर एवं नरेन्द्र नगर

एम.एससी., एम.बी.ए.

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः मुझे इस बात का अहसास होना कि सृजनात्मक लेखन से भी जीविका अर्जित हो सकती है।

प्रमुख उपलब्धियां : राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञापनों में पुरस्कार। शुभा मुदगल तथा ‘सिल्क रूट’ के ऊपर चार सुपर हिट ‘एलबम्स’ में धुन रचना के लिए पुरस्कार। फिल्म ‘लज्जा’, ‘आंखें’, ‘क्यों’ में संगीत दिया। तीन पुस्तकें प्रकाशित कीं। ‘ठण्डा मतलब कोका कोला’ एवं ‘बार्बर शॉप-ए जा बाल कटा ला’ जैसे प्रचलित विज्ञापनों हेतु अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता मिली।

युवाओं के नाम संदेशः मैं सोचता हूँ कि उत्तराखण्ड के लोग प्रतिभावान हैं। हमें अपनी योग्यता पर विश्वास होना चाहिए। फिर हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

विशेषज्ञता : विज्ञापन, संगीत, लेखन

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment