पुष्पेश पंत

पुष्पेश पंत (Pushpesh Pant)

(माताः स्व. जयन्ती पंत, पिताः स्व. कृष्ण चंद्र पंत)

जन्मतिथि : 11 दिसम्बर, 1946

जन्म स्थान : मुक्तेश्वर

पैतृक गाँव : खूँट जिला : अल्मोड़ा

वैवाहिक स्थिति : विधुर बच्चे : 1 पुत्र

शिक्षा : एम.ए.,पीएच.डी.

दसवीं कक्षा तक घर पर

हाईस्कूल- राजकीय उच्चत्तर मा.वि., मुक्तेश्वर

इण्टर- राजकीय इण्टर कालेज, नैनीताल

बी.ए. तथा एम.ए. (इतिहास)- डी.एस.बी. कालेज, नैनीताल

पीएच.डी.- इंडियन स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, दिल्ली

एलएल.बी.- दिल्ली विश्वविद्यालय

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः माँ द्वारा घर पर पढ़ाया जाना। 1965 में दिल्ली आना, 1969 में सरकारी नौकरी न करने का फैसला।

प्रमुख उपलब्धियाँ : अन्तर्राष्ट्रीय राजनय- सम्बन्धों, हिमालय से भोजन सम्बन्धी अनेक किताबें, शोध पत्र तथा सैकड़ों लेख प्रकाशित। राजनैतिक विश्लेषण, पत्रकारिता तथा टेलीवीजन के चर्चित नाम। एक उपन्यास तथा कुछ कहानियाँ भी प्रकाशित। पहाड़ के संस्थापक-संपादकों में एक। अनेक फिल्मों के निर्माता-निर्देशक। अनेक संस्थाओं तथा संस्थानों के परामर्शदाता।

युवाओं के नाम संदेशः सरकारी नौकरी का लालच छोड़ें, हर काम के लिए सिफारिश काम नहीं आती, इस बात को गाँठ बांधें। प्रतिभा, मेहनत और लगन को ईमानदारी के साथ जोड़ना सीखें। भला-बुरा जो महसूस हो, दो टूक-साफ-साफ कहना सीखें। इसके बिना गुजर नहीं होगी।

विशेषज्ञता : अन्तर्राष्ट्रीय राजनय, साहित्य, पत्रकारिता, राजनीतिक समीक्षक, व्यंजन विशेषज्ञ।

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

One Thought to “पुष्पेश पंत”

  1. Suresh Chandra Joshi

    A very learned, knowledgeable person and an excellent political analyst who calls a spade, a spade without mincing words.

Leave a Comment