आर.पी. डबराल

आर.पी. डबराल (R.P.Dabral)

(माताः श्रीमती दीपा डबराल, पिताः श्री बी.पी. डबराल)

जन्मतिथि : 5 जुलाई 1950

जन्म स्थान : पौड़ी

पैतृक गाँव : स्यालना जिला : पौड़ी गढ़वाल

वैवाहिक स्थिति : विवाहित बच्चे : 1 पुत्र, 1 पुत्री

शिक्षा : डिप्लोमा- फाइन आर्टस-1970

पोस्ट डिप्लोमा- फाइन आर्ट कॉलेज ऑफ आर्ट, लखनऊ-1971

जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ः कला-जगत में प्रवेश जिसने मुझे हर घटना, हर कार्य कलाप, (चाहे वह किसी व्यक्ति के साथ एक प्याला चाय पीना ही क्यों न हो) से कुछ ग्रहण करना सिखाया और हर नई कल्पना को सृजन का रूप देने का गुर सौंपा।

प्रमुख उपलब्धियां : अनेक स्थानों पर राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनियों में हिस्सा लिया। त्रिवेणी कला संगम, धूमीमल आर्ट सेंटर, जहाँगीर आर्ट गैलरी में एकल प्रदर्शनी, अनेक दुर्लभ दृश्यों को चित्रांकित किया और संग्रहण भी।

युवाओं के नाम संदेशः प्रारम्भ करें/नई उम्मीदों/नई शुरूआत के नाम/स्वप्नों की उड़ानों के नाम/जीवन, संघर्ष और सृजन के नाम/सुन्दर, सोद्देश्य और सार्थक प्रारम्भ।

विशेषज्ञता : चित्रकला, सृजन।

 

नोट : यह जानकारी श्री चंदन डांगी जी द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंड की प्रतिभायें (प्रथम संस्करण-2003) से ली गयी है।

Related posts

Leave a Comment